Move to Jagran APP

मंत्री नीलकंठ ने कज्जाकपुरा में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की रखी आधारशिला

पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.नीलकंठ तिवारी नें सोमवार को वाराणसी के कज्जाकपुरा स्थित आईडीएच कालोनी में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने की आधारशिला रखी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 06:10 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jun 2021 06:10 PM (IST)
मंत्री नीलकंठ ने कज्जाकपुरा में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की रखी आधारशिला
डा.नीलकंठ तिवारी नें सोमवार को एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने की आधारशिला रखी।

वाराणसी, जेएनएन। पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.नीलकंठ तिवारी नें सोमवार को कज्जाकपुरा स्थित आइडीएच कालोनी में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने की आधारशिला रखी।

loksabha election banner

लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह अस्पताल अगले चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा और क्षेत्र की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। मंत्री डॉक्‍टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस होगा। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी भी मौजूद थे। लगभग एक घण्टे के इस शिलान्यास कार्यक्रम में डा. तिवारी नें निर्माण कार्य करने वाले सम्बंधित विभाग के इंजीनियरों को एक बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निर्देश दिया। उंन्होने क्षेत्रीय जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अधिकारियों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि हमारी ओर से धन की कोई कमी आड़े नही आएगी, बशर्ते इस स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक भव्य व मजबूत इमारत बननी चाहिए। ताकि भविष्य में इसे बहुमंजिले अस्पताल में तब्दील किया जा सके। मौके पर ही मंत्री ने बनने वाले इस नए भवन के नक्से का सुक्ष्म अवलोकन किया और इसमें बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग दो बिस्वे में बड़ा अस्पताल बनाने का निदेश दिया।

इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों के अलावा कोनियाँ, कज्जाकपुरा, राजघाट, प्रह्लादघाट आदि क्षेत्रों के नागरिक व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से सर्व श्री महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, विकास उपाध्याय, बबलू सेठ, बच्चा चतुर्वेदी, बबलू सिंह, ऋतुराज सिंह, लकी भारद्वाज, निर्मल केशरी, सुभाष मौर्या, अनुराग त्रिवेदी, जितेन्द्रनाथ पांडेय, सतीश सिंह, मुकेश पासवान, शुभम चौरसिया, संकेत विश्वकर्मा, अवनीश पांडेय, आनन्द गुप्ता, रवि सोनकर, संतोष चौरसिया, संजू चौरसिया, शिवनरायन सेठ, साहब लाल सेठ, जयशंकर यादव, आदि मौजूद रहे।

तत्पश्चात मंत्री डॉक्‍टर नीलकंठ तिवारी ने कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल के वैक्सीनशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण। काउंटर पर लंबी लाइन देख बिफरते एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल सीएमओ को काउंटर बढ़ा कर वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.