Move to Jagran APP

वाराणसी मंडल के बांसडीह रोड-बलिया के मध्य इंजीनियरिंग कार्य की वजह से छह घंटे का मेगा ब्लाक

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से वाराणसी मंडल के बांसडीह रोड-बलिया के मध्य रेलवे लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य की वजह से गुरुवार को लगभग छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 27 Nov 2019 07:08 PM (IST)Updated: Wed, 27 Nov 2019 07:08 PM (IST)
वाराणसी मंडल के बांसडीह रोड-बलिया के मध्य इंजीनियरिंग कार्य की वजह से छह घंटे का मेगा ब्लाक
वाराणसी मंडल के बांसडीह रोड-बलिया के मध्य इंजीनियरिंग कार्य की वजह से छह घंटे का मेगा ब्लाक

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से वाराणसी मंडल के बांसडीह रोड-बलिया के मध्य रेलवे लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य की वजह से गुरुवार को लगभग छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण कई प्रमुख ट्रेनों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन के साथ ही शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। इसकी वजह से गुरुवार को पूर्वांचल में रेल यात्रियों काे काफी दुश्‍वारियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रेलवे की ओर से इसकी पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

loksabha election banner

इन ट्रेनों का निरस्तीकरण

1 - 55131 छपरा- वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 28 नवम्बर, 2019 को निरस्त रहेगी ।

2 - 55136 वाराणसी सिटी- आजमगढ़ सवारी गाड़ी 28 नवम्बर, 2019 को निरस्त रहेगी ।

इन ट्रेनों पर रहेगा नियन्त्रण

15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 30मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

1- 28 नवम्बर,2019 को बरौनी से चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औडिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

2- 27 नवम्बर,2019 को नईदिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार -बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार -भटनी- छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।

3- 27 नवम्बर,2019 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल – रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार -बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार -भटनी- छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।

4- 27 नवम्बर,2019 को अमृतसर से चलने वाली 14650 अमृतसर- जयनगर सरयूजमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया -छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।

इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

1- 28 नवम्बर को गाड़ी सं-65104 वाराणसी सिटी-छपरा मेमू का शार्ट टर्मिनेशन बलिया स्टेशन पर होगा फलस्वरूप 28 नवम्बर को चलने वाली गाड़ी 65105 छपरा-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी बलिया से ही ओरिजनेट होकर चलेगी ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.