Move to Jagran APP

वाराणसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनें दोहरीकरण की वजह से निरस्‍त तो कई का मार्ग परिवर्तन

रेल प्रशासन द्वारा कछवा रोड -माधोसिंह खंड के दोहरीकरण के सम्बन्ध में पूरे किये जाने वाले कार्यों के फलस्वरूप कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 16 Mar 2020 05:24 PM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 05:24 PM (IST)
वाराणसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनें दोहरीकरण की वजह से निरस्‍त तो कई का मार्ग परिवर्तन
वाराणसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनें दोहरीकरण की वजह से निरस्‍त तो कई का मार्ग परिवर्तन

वाराणसी, जेएनएन। रेल प्रशासन द्वारा कछवा रोड -माधोसिंह खंड के दोहरीकरण के सम्बन्ध में पूरे किये जाने वाले कार्यों के फलस्वरूप कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। इसकी वजह से आने वाले दिनाें में रेल यात्रियों को दुश्‍वारियों को झेलना तय है। 

loksabha election banner

निरस्त हुई ट्रेनें-

- 14 एवं 21 मार्च, 2020 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 15 एवं 22 मार्च, 2020 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 15 से 26 मार्च, 2020 तक 55127/55128 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

- 22 से 26 मार्च, 2020 तक 55126/55129 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

- 25 एवं 26 मार्च, 2020 को 55125/55130 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

- 24 एवं 25 मार्च, 2020 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 25 एवं 26 मार्च, 2020 को कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

- अहमदाबाद से 20 मार्च, 2020 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्‍शन -जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- कोल्हापुर से 19 मार्च, 2020 को चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन के रास्ते चलायी जायेगी।

- उधना से 21 एवं 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन के रास्ते चलायी जायेगी।

- दानापुर से 22 एवं 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।

- दरभंगा से 22 से 24 मार्च, 2020 तक चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई प्रयागराज जंक्‍शन के रास्ते चलायी जायेगी।

- धनबाद से 23 मार्च, 2020 को चलने वाली 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।

- अहमदाबाद से 22 मार्च, 2020 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जंक्‍शन दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

- पटना से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।

- आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्‍शन-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- दरभंगा से 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

- 15 से 26 मार्च, 2020 तक 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जंक्‍शन-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.