Move to Jagran APP

बलिया जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव परिणाम 2021: सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी ने 33 मत पाकर जीत हासिल की

Ballia Zila Panchayat Chunav Result LIVE जिला पंचायत अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला शनिवार को हो रहा है। कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा के बीच नवनिर्वाचित 58 जिला पंचायत सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 03 Jul 2021 12:00 PM (IST)Updated: Sat, 03 Jul 2021 05:42 PM (IST)
शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि 30 वोट का जादुई आंकड़ा भाजपा व सपा में कौन पार करता है।

बलिया, जेएनएन। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर पर सजेगा, इसका फैसला शनिवार को हो रहा है। कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा के बीच नवनिर्वाचित 58 जिला पंचायत सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि 30 वोट का जादुई आंकड़ा भाजपा व सपा में कौन पार करता है। हालांकि, इसके लिए दोनों दलों की ओर से अंतिम दौर तक जोर-आजमाइश जारी रही। उधर, निष्पक्ष चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में शुक्रवार की देर शाम तक तैयारी होती रही। मतदान परिसर के आसपास कोई आने ना पाए, इसको लेकर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है। कलेक्ट्रेट के चारों तरफ के फोर्स तैनात रहेगी, ताकि अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न होने पाए।

loksabha election banner

सपा प्रत्‍याशी जीते : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बलिया में सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी ने जीत हासिल कर ली। उन्हें कुल 33 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुप्रिया चौधरी को 24 मत ही प्राप्त हुए।

58 में 57 पड़े वोट, फर्जी वोटिंग की कोशिश नाकाम : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलाधिकारी न्यायालय में निर्वाचन जारी है। कुल 58 सदस्यों में 57 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। एक सदस्य किसी कानूनी अड़चन से दो बजे तक वोट नहीं दे पाए हैं। अब तीन बजे से मतगणना शुरू होगी और उसके कुछ देर बाद ही जिला को नया जिला पंचायत अध्यक्ष मिल जाएगा। चुनाव में भाजपा की सुप्रिया यादव व सपा के आनंद चौधरी मैदान में हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी/सीआरओ विवेक कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अफसर तैनात रहे। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बाहर लगातार भ्रमण कर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।

फर्जी सदस्य बनकर अंदर प्रवेश, छह गिरफ्तार : फर्जी जिला पंचायत सदस्य मतदान करने के लिए अंदर मतदान स्थल तक पहुंच चुके थे, लेकिन उसी बीच मेन गेट पर सही जिपं सदस्य आ गए। जब उनको पता चला कि उनके नाम पर कोई और अंदर चला गया है तो उन्होंने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। इसको लेकर अफरा-तफरी मच गई और गेट पर तैनात अधिकारियों ने तत्काल सूचना अंदर तैनात अधिकारियों को दी। सभी फर्जी सदस्यों को मतदान से रोक दिया गया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इसमें तीन पुरुष और तीन महिला शामिल थीं।

गहमागहमी के बीच हो रहा मतदान, फैसले का बेसब्री से इंतजार : जिला पंचायत अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर पर सजेगा, इसका फैसला कुछ घंटों बाद हो जाएगा। गहमागहमी के बीच शनिवार की सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग चल रही है। जनपद में 58 जिला पंचायत सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि 30 वोट का जादुई आंकड़ा भाजपा व सपा में कौन पार करता है। चुनाव को लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट के चारों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। सपा व भाजपा में सीधी टक्कर होने के कारण सियासी पारा चढ़ा हुआ है। तीन बजे तक मतदान के बाद मतगणना शुरू होगी।

मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधियों का भी प्रवेश वर्जित : सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। तत्काल बाद मतगणना शुरू होगी। मतदान स्थल पर उम्मीदवार, जिला पंचायत सदस्य और अन्य ऐसे व्यक्ति, जिन्हें निर्वाचन अधिकारी मतदान में अपनी सहायता के लिए समय-समय पर आने देंगे, के अलावा अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। उधर, डीएम ने पहले से ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि या किसी भी दल के पदाधिकारी (जिन्हें सरकारी सुरक्षा प्राप्त है) मतदान एवं मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।

मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे : मतदान व मतगणना परिसर में मतदाता (सदस्य जिला पंचायत) मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। मतदान स्थल के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।

चप्पे-चप्पे पर होंगे जवान, फोर्स की तैनाती : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव तगड़ी सुरक्षा के बीच होगा। इसके लिए जिला पुलिस के साथ गैर जनपद की फोर्स भी कलेक्ट्रेट परिसर व उसके आसपास तैनात रहेगी। मऊ जनपद से 150 की संख्या में फोर्स आई है, जिसमें पांच इंस्पेक्टर, 45 उप निरीक्षक व 100 जवान हैं। वहीं स्थानीय पुलिस के 7 सीओ, 23 इंस्पेक्टर, 66 उप निरीक्षक व 380 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। महिला पुलिस भी तत्पर रहेगी। पीएसी के भी पर्याप्त जवान लगाए गए हैं, जो जिलाधिकारी कार्यालय व टीडी कालेज चौराहे के आसपास तैनात रहेंगे। एक सेक्शन पीएसी रिजर्व के रूप में रहेगी।

कुंवर सिंह चौराहा व रोडवेज तिराहा से रूट डायवर्जन: कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को देखते हुए आंशिक रूट डायवर्जन भी किया गया है। यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि हनुमानगंज की तरफ से आने वाली गाड़ियां कुंवर सिंह चौराहे से एनसीसी तिराहा की तरफ घूम कर शहर में जाएंगी। गड़वार रोड की तरफ से आने वाली गाड़ियां रोडवेज तिराहा से घूम कर महुआ मोड़, एनसीसी तिराहा होते हुए जा सकेंगी। कुल मिलाकर रोडवेज तिराहा से कुंवर सिंह चौराहे के बीच सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


निर्दलियों का दिखेगा दम : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कोई भी पार्टी अपने दम पर विजय हासिल करती हुई नहीं दिख रही है। इसमें सबसे अहम भूमिका निर्दल सदस्यों की होगी। अगर सभी निर्दल सदस्य किसी दल के साथ हो गए तो उसकी जीत तय है। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव उस तरह का चुनाव नहीं है। इसमें गुणा-गणित और सेटिंग के जरिए अपने पाले में अधिक से अधिक सदस्यों को लाने की होड़ मची रहती है, चाहे वह किसी भी दल के हों या निर्दल। इतना तो तय है कि जीत की अंतिम कड़ी निर्दल के रूप में जीते हुए सदस्य ही होंगे।

दलगत व निर्दल सदस्यों का यह है समीकरण : जिला पंचायत सदस्य के रूप में समाजवादी पार्टी के 12 उम्मीदवार जीते थे, लेकिन दो सदस्य बसपा से निकल कर शामिल हो गए। इसी में एक आनंद चौधरी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भी हैं। इस प्रकार समाजवादी पार्टी के पास इस समय 14 सदस्य हैं। बहुजन समाज पार्टी के कुल छह सदस्य जीते थे, इसमें आनंद चौधरी और अभय कुमार गिरि के जाने के बाद चार सदस्य रह गए हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कुल 10 सदस्यों ने विजय हासिल की थी, जिसमें एक सदस्य सुप्रिया यादव भाजपा में शामिल हो गईं और अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हो गई। इस प्रकार सुभासपा के अब नौ सदस्य रह गए हैं। कांग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार को भी जीत हासिल हुई है। निर्दल के रूप में जीते 21 सदस्यों में एक सदस्य के भाजपा में जाने से निर्दल सदस्यों की संख्या 20 रह गई। इस प्रकार किसी भी उम्मीदवार की जीत में सबसे अहम भूमिका इन निर्दल सदस्यों की ही मानी जा रही है।

सदस्यों की संख्या : भाजपा- 10, सपा-14, बसपा-4, सुभासपा-9, कांग्रेस-1, निर्दल-20।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.