Move to Jagran APP

Coronavirus Varanasi City News Update काशी में 23वें कोरोना मरीज की मौत, 27 नए केस

Live Coronavirus Varanasi City News Update काशी में रविवार को 23वें कोरोना मरीज की मौत हो गई जबकि 27 नए केस सामने आए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 02:39 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 12:59 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update काशी में 23वें कोरोना मरीज की मौत, 27 नए केस
Coronavirus Varanasi City News Update काशी में 23वें कोरोना मरीज की मौत, 27 नए केस

वाराणसी, जेएनएन।Live Coronavirus Varanasi City News Update वाराणसी में रविवार को बीएचयू लैब से कुल 127 रिपोर्ट प्राप्‍त हुए जिनमें 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं भेलूपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर बजरडीहा निवासी सिचाई विभाग के रिटायर्ड ड्राफ्टमैन (65) की इलाज के दौरान बीएचयू में मृत्यु हो गई। मृतक पिछले 3 वर्षों से शुगर, हाइपरटेंसिव एवं गुर्दा रोग से पीड़ित था।

loksabha election banner

बीएचयू इमरजेंसी में कैश काउंटर पर काम करने वाला व्‍यक्ति भी संक्रमित

27 मरीजों में पहली 24 वर्षीय हाउसवाइफ महिला नाटी इमली नई बस्ती थाना जैतपुरा, दूसरी 39 वर्षीय हाउसवाइफ महिला भुवनेश्वर नगर कॉलोनी भोजूबीर थाना कैंट, तीसरा 55 वर्षीय पुरुष बुद्ध भैरव नकाश थाना चौक, चौथी एक 21 वर्षीय छात्रा सदर बाजार थाना कैंट, पांचवा 57 वर्षीय वकील पुरुष क्षितिज अपार्टमेंट श्रीनगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, छठा 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर पुरुष ग्राम करधना थाना मिर्जामुराद, सातवां 44 वर्षीय ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाला पुरुष भुवनेश्वर नगर कॉलोनी थाना कैंट, आठवां 40 वर्षीय वकील पुरुष गणपति नगर कॉलोनी फेज-3 पहड़िया थाना सारनाथ, नवीं 60 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ग्राम नुवाव नैपूरा थाना लंका, 10वां 28 वर्षीय व्यवसायी पुरुष काली महाल थाना चेतगंज, ग्यारहवा 31 वर्षीय बीएचयू इमरजेंसी में कैश काउंटर पर काम करने वाला पुरुष सुसुवाही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक पोखरी के पास थाना लंका, 13वां 34 वर्षीय अगरबत्ती की दुकान पर काम करने वाला पुरुष कबीरचौरा अहिराना गली थाना कोतवाली, 14वां 32 वर्षीय श्रमिक अमरा खैरा कंदवा थाना रोहनिया का है।

सूर्या हॉस्पिटल का कर्मी भी निकला पॉजिटिव

वहीं 15वां 58 वर्षीय पुरुष बुलानाला थाना कोतवाली, 16वां 32 वर्षीय यातायात पुलिस पुरुष पुलिस लाइन थाना कैंट, 17वां 24 वर्षीय दुकान पर कार्य करने वाला पुरुष भुलेटन जालपा देवी थाना चौक, 18वीं 27 वर्षीय महिला एलडीएच गेस्ट हाउस बीएचयू थाना लंका, 19वां 54 वर्षीय सूर्या हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करने वाला पुरुष अशोकपुरम कॉलोनी मीरापुर बसही थाना शिवपुर, 20वीं 72 वर्षीय हाउसवाइफ महिला शिवपुरवा गोविंद नगर महमूरगंज थाना सिगरा, 21वां 26 वर्षीय पुरुष मुबारकपुर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद, 22वीं 38 वर्षीय हाउसवाइफ महिला निराला नगर थाना सिगरा, 23वां 15 वर्षीय छात्र पुरुष निराला नगर थाना सिगरा, 24वां 45 वर्षीय निजी स्कूल में कार्य करने वाला पुरुष निराला नगर थाना सिगरा, 25वां 55 वर्षीय निजी स्कूल में कार्य करने वाला निराला नगर थाना सिगरा, 26वीं 46 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सदर बाजार थाना कैंट तथा 27वां 28 वर्षीय पुरुष सदर बाजार थाना कैंट है।

अब कोरोना मरीजों की संख्या 627

इनमें कुल 9 मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं। शेष मरीजों का कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। जबकि आज 8 कोरोना मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 627 हो गया है। जबकि 348 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 256 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है।

10 नए हॉटस्पॉट बनाए गए

आज नाटी इमली नई बस्ती थाना जैतपुरा, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी भोजूवीर थाना कैंट क्षितिज अपार्टमेंट श्रीनगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, गणपति नगर कॉलोनी फेज 3 पहड़िया थाना सारनाथ, ब्लॉक रोड ओम कॉलोनी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, कबीरचौरा अहिराना गली थाना कोतवाली, अमरा खैरा कंदवा थाना रोहनिया, बुलानाला थाना कोतवाली, नुवाव नैपूरा थाना लंका तथा मुबारकपुर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद सहित कुल नए 10 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। अब तक कुल 300 हॉटस्पॉट में से 136 रेड जोन में, 29 ऑरेंज ज़ोन में 135 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में 165 एक्टिव हॉटस्पॉट है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.