Move to Jagran APP

Live Coronavirus Varanasi city news Update : एक कोरोना मरीज की मौत, मिले 55 नए पॉजिटिव

वाराणसी में रविवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई और 144 नए पॉजिटिव मिले हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 03 Aug 2020 09:42 AM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 12:51 PM (IST)
Live Coronavirus Varanasi city news Update : एक कोरोना मरीज की मौत, मिले 55 नए पॉजिटिव
Live Coronavirus Varanasi city news Update : एक कोरोना मरीज की मौत, मिले 55 नए पॉजिटिव

वाराणसी, जेएनएन। जिले में रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक कोरोना वायरस संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई है। जिले में सोमवार को जहां कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई वहीं सुबह 55 नए कोरोना के मरीज मिले। जिले अब तक 3148 संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1838 एक्टिव केस बने हुए हैं इस बाबत सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने पुष्टि की है।

loksabha election banner

वहीं इससे पूर्व बीएचयू लैब से रविवार को प्राप्त कुल 1001 जांच रिपोर्ट में 144 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 68 मरीजों सहित कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 44 समेत कुल 112 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं इलाज के दौरान तीन मरीज ने दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में अब तक कुल 62 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

शनिवार की शाम से रविवार पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 219 रिपोर्ट में से 39 व शाम तक मिले 782 रिपोर्ट में से 105 सहित कुल 144 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं चौकाघाट निवासी 55 वर्षीय पुरुष का अपेक्स हॉस्पिटल, लहरतारा निवासिनी 57 वर्षीय महिला की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय व महमूरगंज निवासिनी 72 वर्षीय महिला की बीएचयू लेवल-थ्री अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3093 तक पहुंच गई है। इसमें 1247 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में कुल 1784 सक्रिय मरीज हैं।

नए संक्रमित मरीज सिकरौल, एसएसपी कार्यालय, सीएमओ कार्यालय आइडीएसपी सेल, लहरतारा, एडीजी जोनल ऑफिस, ककरमत्ता साउथ डीरेका, डीरेका, ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, ज्ञानवापी ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, सीएमओ कार्यालय, भेलूपुर, बसनी, ठाकुरपुर थाना बड़ागांव, पिंडरा थाना, फूलपुर पीएचसी, समोगरा थाना फूलपुर, नंदापुर थाना बड़ागांव, दीनदासपुर थाना फूलपुर, गोलाघाट रामनगर, महमूरगंज, काजीपुरा यूपीएससी माधोपुरा, खजूरी गोला अर्दली बाजार, बूबना भवन द्वितीय तल नीचीबाग, त्रिलोचन बाजार विशेश्वरगंज, कंचनपुर वैष्णो कॉलोनी ककरमत्ता, द स्कोपी क्लीनिक, शाह भवन दुर्गाकुंड रोड भेलूपुर, गायत्री कॉलोनी पांडेयपुर, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, रानीपुर छित्तूपुर, नार्थ ककरमत्ता डीरेका, संत रघुवर नगर छित्तूपुर दत्ता डायग्नोस्टिक, वैष्णोपुरम कॉलोनी धमरिया करकटपुर लोहता, जीउतपुरा लहरतारा, जयप्रकाश नगर महाकाली मेडिकल के पास माधव मार्केट सिगरा, सनराइज अपार्टमेंट नदेसर चौकाघाट के पास, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता डीएलडब्ल्यू, सिद्धार्थ ग्रीन अपार्टमेंट मंडुवाडीह, भुल्लनपुर पीएसी रोहनिया, महावीर ग्रीन अपार्टमेंट टकटकपुर, प्रभु निवास संत रघुवर नगर कॉलोनी सिगरा, इंदिरा नगर चितईपुर, लक्ष्मीकुंड लक्सा, चंदुआ छित्तूपुर थाना सिगरा, सरकारी आवास पानी टंकी परिसर तुलसीपुर, कामायनी नगर कॉलोनी पिशाचमोचन, जोहार पट्टी कादीपुर चौबेपुर, ईश्वरगंगी, गढ़वासी टोला थाना चौक, ईश्वरगंगी हनुमान मंदिर के पास, जयप्रकाश नगर सिगरा, ग्वाल दास साहू लेन गोलघर, पक्की बाजार कचहरी, काजीपुरा कला नई सड़क, राजा दरवाजा थाना चौक, नई पोखरी हबीबपुरा, रविंद्रपुरी, जगतगंज, मिसिर पोखरा, सुडिय़ा बुलानाला, गंगा राम हॉस्पिटल के पास बाईपास डाफी, छित्तूपुर, शुकुलपूरा, सोनारपुरा, टिकरी, रानीपुर, भगवती नगर कॉलोनी सुसुवाही, मुरारी चौक सामनेघाट, भोजूबीर, विवेक नगर नासिरपुर, विवेकानंद कॉलोनी भगवानपुर, भक्त नगर करौंदी सुंदरपुर, रुद्रा टावर सुंदरपुर, भीखमपुर कपसेठी, शिवदासपुर मंडुआडीह, कर्णघंटा बुलानाला, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, लक्ष्मी नगर नदेसर, इंग्लिशिया लाइन, हंकार टोला, बलुआ घाट, लालपुर, शिवपुरवा माधोपुर थाना सिगरा, लहरतारा, राजातालाब, घसियारी टोला थाना आदमपुर, सरकारीपुरा मंडुआडीह, लल्लापुरा, गांधीनगर कॉलोनी, गिलट बाजार, भेलूपुर पानी टंकी, सूर्य विहार अपार्टमेंट खोजवां, बांस फाटक, नवापुरा हनुमान फाटक, सदर बाजार थाना कैंट, भगवानपुर थाना बड़ागांव, कुवार बाजार बड़ागांव, चौका हरहुआ, काशी विद्यापीठ, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह व भगवानपुर विकास खंड काशी विद्यापीठ से मिले हैं। यह सभी क्षेत्र हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.