Move to Jagran APP

Coronavirus Varanasi City News Update : 1880 जांच रिपोर्ट में मिले 261 नए कोरोना पॉजिटिव

बीएचयू लैब से रविवार को प्राप्त 1880 जांच रिपोर्ट में कुल 261 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इलाज के दौरान 24 घंटे में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 17 Aug 2020 08:10 AM (IST)Updated: Mon, 17 Aug 2020 04:43 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : 1880 जांच रिपोर्ट में मिले 261 नए कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus Varanasi City News Update : 1880 जांच रिपोर्ट में मिले 261 नए कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू लैब से रविवार को प्राप्त 1880 जांच रिपोर्ट में कुल 261 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 312 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 72 समेत कुल 384 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इलाज के दौरान 24 घंटे में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में अब तक कुल 103 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

loksabha election banner

तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीएचसी व पीएचसी स्तर पर सैंपङ्क्षलग दर बढ़ाने को लेकर प्रयासरत हैं। जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5660 हो गई है। वहीं इनमें से 4211 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि बीएचयू अस्पताल में इलाज करा रहे सिकरौल निवासी 75 वर्षीय पुरुष व सूजाबाद निवासी 85 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में अब कुल 1346 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। 

15 अगस्त तक बनारस में कोरोना की स्थिति

व्यक्ति            स्वस्थ    मौत     सक्रिय

व्यापारी           1548    47    865

प्राइवेट कर्मी       898    11     83

प्रवासी                269    03    44

मेडिकल स्टाफ     219    04    91

गृहिणी               264    22     86

पुलिस कर्मी        165    02     61

सरकारी कर्मी      140    03     79

छात्र                  191    01    82

सेवानिवृत्त कर्मी    40    07    36

जमाती               22     0     0

बच्चे                 70     0    43

राजनेता           01     0    02

कुल                3827    100    1472

कोरोना विजेता डा. संजय ने डोनेट किया प्लाज्मा, बचाई गंभीर मरीज की जान

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की पहल पर कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किए जाने को लेकर प्लाज्मा डोनेशन की पहल ने अब रफ्तार पकड़ लिया है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना से ठीक हो चुके करीब दो हजार कोरोना विजेताओं ने अब तक प्लाज्मा डोनेशन के लिए पंजीयन कराया है। बीएचयू में प्लाज्मा बैंक स्थापित होने के बाद निजी क्षेत्र के कोविड लेवल-2 व लेवल-3 सुविधा वाले एपेक्स हॉस्पिटल में भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरूआत रविवार को हो गई। 15 अगस्त को एपेक्स में भर्ती 75 वर्षीय गंभीर मरीज के लिए बी-पॉजिटिव प्लाज्मा की मांग की गई थी। जिलाधिकारी के माध्यम से इसकी सूचना मिलने पर इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सचिव डा. संजय राय ने स्वैच्छिक प्लाज्मा डोनर डा. संजय सिंह से संपर्क किया। रविवार को पैथॉलाजिस्ट डा. संदीप नौटियाल, आइसीयू विशेषज्ञ डा. एसएस बोहरा व डा. अभिषेक की देख-रेख में प्लाज्मा अफेरेसिस के माध्यम उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया, जिसे तत्काल कोरोना के गंभीर मरीज को चढ़ाया गया। जिलाधिकारी ने कोरोना विजेता डा. संजय सिंह को बाकी विजेताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.