Move to Jagran APP

खरमास कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि के अनुकूल, जानिए बाकी राशियों के लिए भी असर

Kharmas 2020 खरमास के दौरान कर्क तुला कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ग्रह अनुकूल माना गया है। ज्योतिषाचार्य विमल जैन के अनुसार भारतीय ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह का नौ ग्रहों में प्रमुख स्थान माना गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 01:22 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 04:23 PM (IST)
खरमास कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि के अनुकूल, जानिए बाकी राशियों के लिए भी असर
खरमास कर्क तुला कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ग्रह अनुकूल माना गया है।

वाराणसी, जेएनएन। खरमास कर्क तुला कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ग्रह अनुकूल माना गया है। काशी केे ज्योतिषाचार्य विमल जैन के अनुसार भारतीय ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह का नौ ग्रहों में प्रमुख स्थान माना गया है। ज्योतिष की गणना के अनुसार मेष राशि से मीन राशि तक सूर्य ग्रह प्रत्येक मास अपनी राशि बदलते हैं। जिसका प्रभाव पूरे विश्व में देखने को मिलता है। सूर्य ग्रहण से इस दौरान धनु राशि में प्रवेश करेंगे तो सूर्य के धन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास माह प्रारंभ हो गया है। इसके अलावा खरमास के दौरान बार‍ह राशियां भी अपना प्रभाव बदल चुकी हैं। जानिए क्‍या होगा बारह राशियों का खरमास के दौरान प्रभाव- 

loksabha election banner

यह भी पढ़ेंं :  खरमास करेगा कुछ राशियों को परेशान, अपनाएं यह विशेष उपाय और पाएं आरोग्‍य संग पुण्‍य का लाभ

मेष राशि : आरोग्य सुख में कमी, पारिवारिक संबंधों में कटुता, विरोधियों का वर्चस्व, पठन-पाठन में अरुचि, क्रोध की अधिकता।

वृषभ राशि : व्यय की अधिकता, विरोधी प्रभावी होने की दिशा में प्रयासरत, लाभ का मार्ग अवरुद्ध, चोट चपेट संभव।

मिथुन राशि : आर्थिक पक्ष में असंतोष, उलझनें प्रभावी, कर्ज से परेशानी, वाहन से चोट चपेट, एक दुर्घटना की आशंका और मानहानि।

कर्क राशि : धर्म के प्रति आस्था, दांपत्य जीवन सुखद, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता, इच्छापूर्ति, सुसमाचार से खुशी।

सिंह राशि : आरोप-प्रत्यारोप का सामना, व्‍यवहार में लापरवाही हानिकारक, पारिवारिक कठिनाइयां और अकेलेपन की अनुभूति।

कन्या राशि : लाभ का मार्ग अवरुद्ध, व्‍यय की अधिकता, विरोधी प्रभावी होने की दिशा में प्रयासरत,वाहन से चोट चपेट संभव।

तुला राशि : आय के नवीन स्रोत बनेंगे, बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, किसी मुद्दे की उपस्थिति से तनाव समाप्त होगा, व्यापारिक वातावरण अनुकूल।

वृश्चिक राशि : धनागम में व्यवधान, आत्मविश्वास में कमी, इच्‍छा के प्रति प्रतिकूल घटनाएं घटित होंगी, यात्रा अकुशल, समस्या से परेशानी।

धनु राशि : आरोग्य सुख में कमी, पारिवारिक संबंधों में कटुुता, विरोधियों का वर्चस्व, पठन-पाठन में अरुचि, क्रोध की अधिकता।

मकर राशि : स्‍पष्‍टवादिता घातक, मित्रों से मनमुटाव, आर्थिक हानि, भाग्योदय में बाधा, व्‍यय की अधिकता।

कुंभ राशि : आरोग्‍य सुख, शुभ समाचार की प्राप्ति, स्‍पष्‍टवादिता हितकर, मनोरंजन और जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।

मीन राशि : शुभ समाचार मिलने से खुशी, बहुप्रतीक्षित कार्य बनने से प्रसन्नता, धन आगम का शुभ अवसर, आत्मीय जनों से अपेक्षित सहयोग।  

यह भी पढ़ेंंखरमास की शुरुआत से मांगलिक कार्यों में विराम, सूर्य के साथ ग्रहों का योग दे रहा उथल पुथल का संकेत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.