Move to Jagran APP

आजमगढ़ महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में कैलाश खेर, हरिओम पवार व निरहुआ की होगी उपस्थिति

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आजमगढ़ महोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक हुई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 10:10 PM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 09:30 AM (IST)
आजमगढ़ महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में कैलाश खेर, हरिओम पवार व निरहुआ की होगी उपस्थिति
आजमगढ़ महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में कैलाश खेर, हरिओम पवार व निरहुआ की होगी उपस्थिति

आजमगढ़, जेएनएन। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 'आजमगढ़ महोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान प्रत्येक ब्लाकों के क्रिएटिव शिक्षकों, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व अध्यापकों और विभिन्न विधाओं से जुड़े व्यक्तियों के साथ विस्तृत मंत्रणा की गई।  

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ महोत्सव की थीम साधना, सर्जना, संघर्ष, सछ्वाव और साझा संस्कृति पर आधारित होगी। इस थीम से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपना विचार देना चाहता है तो उसकी रूप-रेखा तैयार कर अपने संबंधित उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। प्राचार्य डॉयट को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा जाए कि प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने गांवों में अलग-अलग विधाओं के जो कलाकार हैं, जिन्हें अपनी कलाओं का मंचन करने का अवसर नहीं मिला है, ऐसे लोगों को चिह्नाकन कर उनकी सूची तैयार कर संबंधित एसडीएम व बीडीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति आजमगढ़ महोत्सव में अपना सहयोग व स्पांसरशिप करना चाहता है, तो वह उसके लिए जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि आजमगढ़ महोत्सव में कार्यक्रम कराए जाने के लिए अपने संबंधित स्कूलों के बच्चों का चयन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय थे।

क्रिएटिव टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रत्येक तहसील में अलग-अलग परंपरा, विधाओं व थीम से संबंधित कार्यक्रम किया जाएगा। प्रत्येक तहसीलों पर होने वाले कार्यक्रम का दिन अलग-अलग होगा। दो से चार विकास खंडों का कलस्टर बना कर प्रत्येक कलस्टरों को आठ तहसीलों से जोड़ा जाएगा। जिला व तहसील स्तर पर क्रिएटिव टीम बनी है। इसमें डा.पीयूष, अरङ्क्षवद चित्रांश, सुनीलदत्त विश्वकर्मा, संतोष श्रीवास्तव, अभिषेक पंडित, सुजीत अस्थाना, सौरभ श्रीवास्तव और उमेश ङ्क्षसह राठौर आदि हैं। क्रिएटिव टीम के सदस्यों से कहा है कि तहसील स्तर पर आजमगढ़ महोत्सव के कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए संबंधित एसडीएम के साथ बैठक करें।

विभिन्न विधाओं का होगा आयोजन

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर पर विधाओं, खेलकूद, रंगोली, पेंङ्क्षटग, चित्रकला, लेखन, वाद-विवाद, युवा संवाद, पपेट शो और डाक्यूमेंट्री फिल्म, अध्यापकों द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम आदि आयोजित कराए जाएंगे।साथ ही सरकारी विभागों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए जाएंगे। प्रत्येक तहसील स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में से चयनित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों का कार्यक्रम जनपद स्तर पर दिनांक 16, 17 व 18 दिसंबर को कराया जाएगा।

कैलाश खेर, हरिओम पवार व 'निरहुआ की रहेगी उपस्थिति

जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए कवि सम्मेलन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तहसील स्तर पर हुए कार्यक्रमों में चयनित लोक कलाकारों को मंच पर प्रदर्शन को मिलेगा। इसके अलावा कवि कुंवर बेचैन, हरिओम पवार, कविता तिवारी के अलावा कैलाश खेर, बिहार के चंदन तिवारी से भी संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा भोजपुरी सिने स्टार व गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित कई कलाकारों के शामिल होने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.