Move to Jagran APP

Jaunpur Panchayat Chunav Result 2021 : जनता ने गांवों के विकास के लिए चुना अपना प्रधान

Jaunpur Panchayat Chunav Result 2021 रविवार की रात आठ बजे से दूसरे शिफ्ट के मतदान कर्मियों ने मतों के गणना की जिम्मेदारी संभाली। परिणाम आने के बाद ब्लाकों में आरओ व एआरओ के समक्ष विजयी प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 07:10 AM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 07:10 AM (IST)
Jaunpur Panchayat Chunav Result 2021 : जनता ने गांवों के विकास के लिए चुना अपना प्रधान
मतदान कर्मियों ने मतों के गणना की जिम्मेदारी संभाली।

जौनपुर, जेएनएन। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार को दूसरे दिन दोपहर बाद समाप्त हो गई, हालांकि मतों के मिलान का काम देरशाम तक चला। रविवार की रात आठ बजे से दूसरे शिफ्ट के मतदान कर्मियों ने मतों के गणना की जिम्मेदारी संभाली। परिणाम आने के बाद ब्लाकों में आरओ व एआरओ के समक्ष विजयी प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं जिला पंचायत सदस्य के विजयी प्रत्याशियों को जिला मुख्यालय पर सीआरओ कोर्ट से देररात प्रमाण पत्र दिया गया। जीत के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने रोक के बावजूद विजय जुलूस निकाला, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

loksabha election banner

ब्लाकवार निर्वाचित ग्राम प्रधान...

बरसठी ब्लाक के ग्राम पंचायत चक नारायणपुर से होरीलाल, कान्हपुर से दीपा सिंह, चतुर्भुजपुर हरद्वारी से सीमा, लखरांव से लक्ष्मीना, गहली से सुभाष चंद्र, चकमलाई से चमेला देवी, चतुर्भुजपुर परियत से निशा, गणेशपुर से गुलाब, जरौटा से राजमणि देवी, बसहरा से तेरस, कारो से चंद्रभान, पपरावन से जितेंद्र, आदमपुर से शिवकुमार, चकदोस्त दियावा से रुकसाना, आलमगंज से बीबी, मनौरा से गीता देवी, कुसा से मिथिलेश, भगेरी से सूबेदार यादव, बेलौनाकला से इसरावती, गोठाव से शीला, दाऊदपुर से राकेश, मंगरी से रेखा देवी, कटवार से फुलगेना, गोपालपुर(गोहका) से रेनू, भैसहां से राकेश, धनापुर से कुसुम देवी, बघनरी से निशा देवी, भगवानपुर से विजय, पल्तुपुर से उर्मिला, जमुनीपुर से मंजू, मंगरा से राजबहादुर, खोइरी से बड़ेलाल, सोनाई से रेनू सिंह, हरद्वारी से निर्मला देवी, निगोह से राजकुमार, भौरास से चंद्रावती, दीनापुर से पूनम, गोरापट्टी से कृष्णावटी, वाजिदपुर से कमला शंकर, महमदपुर से इंद्र बहादुर, मनीपुर से सुरेश, पदुमपुर से सुषमा, सरावां से श्यामनारायण, महमदपुर पट्टी हुलास से राजाराम, हरिपुर से संजू, विजय गिरी पोखरा से अच्छेलाल, मानिकपुर से सुरेश, राधोपुर से विनोद, सरसरा से अर्चना, परियत से रईस, हसिया से राजेंद्र प्रसाद, भगेरी से सूबेदार, पौहा से राजकुमार, बरसठी से गायत्री, बारीगाव से अर्जुन, राजापुर से कलिंदर, रसुलहा से अनिता, सोतीपुर से प्रीती, बेलौनाकला से इसरावती, भदराव से शिवकुमार, पुरेसवा से जितेंद्र, धनापुर से कुसुम देवी, महुआरी से सविता, सहादतपुर से सुमन विजयी हुई हैं।

सिकरारा ब्लाक के ग्राम पंचायत खानापट्टी से किरन सिंह, कुल्हनामऊ से शिबधारी, मुकुंदीपुर से विनय कुमार, हरीगांव से राजेश कुमार, शबबेपुर से राजीव कुमार, मीरगंज से अशोक कुमार, ताहिरपुर से निशा यादव, हसनपुर से मीरा देवी, लाजीपार से सत्य प्रकाश, भरसवां से जगन्नाथ, सुंगुलपुर से दयाराम, अलीशाहपुर से सुशीला देवी, गोनापार से राम आसरे, कलवारी से जवाहर लाल, भुइला से राजेंद्र, इब्राहिमाबाद से लीलावती देवी, डीहजहानियां से सीमा देवी, बेलसडी से सुनीता देवी, विरपालपुर से शैलेष कुमार, लखौवा से राजेश कुमार, लखेसर से निशा तिवारी, शेरवां से भैयालाल, सादात विंदुली से रमाशंकर, सैदपुर से ब्रह्मदत्त, सकरदेल्हा से बीनू, बढ़ौली नोनियांन से हरिश्चंद्र, भभौरी से सीमा सिंह, बभनौली से अनारा देवी, पालपुर से प्रदीप कुमार, डमरूआ से अरुणा देवी, भुवाखुर्द से आशा सिंह, रीठी से चन्द्रावती, बांकी से प्रमिला, रामनगर से संजय कुमार, रसूलपुर से राजेश मौर्य, फूलपुर से सभाजीत, फिरोजपुर द्वितीय से पूजा यादव, हरखपुर से अरविंद कुमार, सरायरैचंद से उर्मिला देवी, मसीदा से विजय शंकर, सतलपुर से मलयवती देवी, लेधुआ से प्रेमा देवी, विसावां से अनीता यादव, सिकरारा से जेवा परवीन, रंजीतपुर से सावित्री देवी, बढौना से योगेश कुमार, फिरोजपुर प्रथम से पूजा देवी, सीठापुर से राधा देवी, शाहपुर से आनंद कुमार, हरीरामपुर से राजेश कुमार, निकरोजपुर से जड़ावती देवी, खपरहा से रीता सिंह, चांदपुर से प्रकाश, पचोखर से सुशीला देवी, जमालपुर से लीलावती देवी, विशुनपुर से जगदीश प्रसाद, दुदौली से संगीता देवी, पोखरियापुर से बृजेश कुमार, चकमाहन से सीमा देवी, भुवाकला से बृजमोहन, नेवढ़िया से राजपति ने विजय हासिल किया।

शाहगंज सोंधी ब्लाक के ग्राम पंचायत पट्टी से आराधना, मदरहां से रीना, अर्जुनपुर से शत्रुघ्न, रसूलपुर से सोना, पुरासवन से सुभाष, करौंदी से कमलावती, खरौना से रामनयन, सैफपुर से अशोक, शाहापुर से रविंद्र, यूनुसपुर से परमानंद, मखमेलपुर से किरन, कड़ैला से कमलेश कुमार, छबवां से सुधा सिंह, छताईखुर्द से विनय, अब्बोपुर से अनीता, समैसा से चमेली, मानीखुर्द से तंजीला बानो, हाजी रफीपुर से मो.खालिद, जैगहां से सीता देवी, सैदगोरारी से वसीम, बरजी से सुभाष चंद्र, गोड़ीला से श्यामा देवी, खजुरा से शारदा, झांसेपुर से संगीता, डोमनपुर से चंद्रावती, पुरासरवन से सुभाष, गोल्हागौर से प्रमोद, ढंढवाराकलां से सोभावती, परासिन से मंजू, ताखा पूरब से चंपा, ताखा पश्चिम से उषा राजभर, छताई खुर्द से विनय, रसूलपुर से सोना, मलहज से चंद्रावती, खनुवाई से प्रदीप, अरगुपुर खुर्द से मनीष, बड़ागांव से सुरेश चंद्र, समैसा से चमेली, खरौना से राम नयन, सिधाई से ज्ञानमती, नटोली से कलावती, नेवादा से सुरमती, डोमनपुर से चंद्रावती मियांपुर बकुचि से राजेंद्र, भरौली से अख्तरी, मजडीहा से साजिद, अशरफपुर उसरहटा से राक्सिन्दा, पारकमाल से मो.आदिल, सहावें से तवरेज, सेठुआपारा से प्रेमचंद्र, रानीमऊ से राकेश, बारां से उम्मेकुलसुम, लतीफपुर प्रथम से किस्मत्ति, मनेछा से चांद सुल्ताना, चकमारूफपुर से उबैद, रूदौली से राजेश, खुदौली से कमलेश चंद्र, एतमादपुर से चांदनी, कलांपुर से अशोक कुमार, तारगहना से मंगला, पोरइखुर्द से कृपाशंकर, सीधा से सुफियान, जमदहां से इसराइल, गुरदौली से शशिकांत, मुस्तफाबाद से कन्हैयालाल, मवई से नीरा यादव, जैगहां से सीता देवी, अमरेथुआ से पुनीता, बरंगी से कालीचरण, झांसेपुर से संगीता, लतीफपुर से सीतापत्ति, लखमापुर से रामयश, पकड़ी से मनरी, बरजी से सुभाष चंद्र, सैफपुर से अशोक, सुम्बुलपुर से एकराम, तरसावां से सुनीता गौतम, अतरौरा से कैलाशी, बड़उर से सुलेखा, गुरैनी से रिजवाना, कड़ैला से कमलेश, अफलेपुर से राजाराम, जर्रो से रामवृक्ष, कुहियां से मीरा, सरायख्वाजा से रैना सिंह, मिहरावां से रानी, मखमेलपुर से किरन राजेपुर से आनंद सिंह, हड़हीं से अरुण कुमार, इटौरी से अनीता, लपरी से इरफान, बशीरपुर से ज्ञानचंद सोनकर, धौरइल से संजय कुमार, कयार से शेरबहादुर, अतरहिं से उर्मिला, मानीकलां से मो.अरशद, कोपा से उमेश को जीत मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.