Move to Jagran APP

Janmmu & Kashmir के उपराज्यपाल Manoj Sinha ने गाजीपुर जिले को दिए 25 आक्‍सीजन कंसंट्रेटर

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पार्टी कार्यालय पर शनिवार को 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर सीएमओ जीसी मौर्या को उपलब्ध कराया। जल्द ही और इतने ही आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 07:30 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 01:29 PM (IST)
शनिवार को 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर सीएमओ जीसी मौर्या को उपलब्ध कराया।

गाजीपुर, जेएनएन। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पार्टी कार्यालय पर शनिवार को 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर सीएमओ जीसी मौर्या को उपलब्ध कराया। जल्द ही और इतने ही आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

loksabha election banner

भानुप्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन सामान्य के आक्सीजन आपूर्ति आवश्यकता हेतु यह उपलब्ध रहेगा। इसमें मनिहारी, जखनियां, सुभाखरपुर, देवकली स्वास्थ्य केन्द्रों पर दो-दो, बिरनो, बाराचवर, कासिमाबाद, मरदह, करंडा, जमानियां, रेवतीपुर, गहमर, आदि कई स्वास्थ्य केन्द्रों को एक-एक तथा पूर्व में प्रदत्त तीन सचल मेडिकल वैनों को भी एक-एक आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया।

श्री सिंह ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने मंत्री रहते हुए जनपद के विकास की हर संभव कोशिश की। अब दूर रहकर भी उन्होंने लोगों की परेशानियों से अवगत होकर कोरोना के संभावित खतरों से निपटने के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि इसकी उपलब्धता से जनपद की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि स्वास्थ्य के लिहाज से यह बेहद सार्थक सिद्व होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्या ने इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सिद्धार्थ राय, राजेश भारद्वाज, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.