Move to Jagran APP

वाराणसी में टोलप्‍लाजा पर लग रहा जाम, रामनगर विश्वसुंदरी पुल से अखरी तक जाम से परेशानी

राष्ट्रीय राजमाार्ग- 19 (पहले एनएच 2) दिसंबर 2019 से गंगा पुल और सड़क की दुर्दशा तथा टोलप्लाजा पर असुविधाओं के कारण लगातार जाम का दंश जनता झेल रही है। 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य को लेकर किये जा रहे टेस्टिंग में ही 10 किलोमीटर तक जाम लगने लगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 04:48 PM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 04:48 PM (IST)
वाराणसी में टोलप्‍लाजा पर लग रहा जाम, रामनगर विश्वसुंदरी पुल से अखरी तक जाम से परेशानी
सड़क की दुर्दशा तथा टोलप्लाजा पर असुविधाओं के कारण लगातार जाम का दंश जनता झेल रही है।

वाराणसी, जेएनएन। राष्ट्रीय राजमाार्ग- 19 (पहले एनएच 2) दिसंबर 2019 से गंगा पुल और सड़क की दुर्दशा तथा टोलप्लाजा पर असुविधाओं के कारण लगातार जाम का दंश जनता झेल रही है। 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य को लेकर किये जा रहे टेस्टिंग में ही 10 किलोमीटर तक जाम लगने लगा। चार दिन तक ऐसा जाम लगा कि शहर भी जाम की चपेट में आ गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सात घंटे तक डाफी टोलप्लाजा को फ्री कराया और ओवरलोड गाड़ियों को रोककर होने वाली वसूली को रोक दिया। जिसके बाद भी जाम की समस्या बनी रही।

prime article banner

पिछले कई दिनों से एनएच सात टेंगरा मोड़ से मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर कार्य चलने और खराब गाड़ियों के कारण भीषण जाम लग रहा है। इस मार्ग पर पेट्रोलिंग और क्रेन तथा संसाधन नहीं होने के कारण समस्या बढ़ रही है। जिसकी चपेट में वाराणसी औरंगाबाद हाइवे पर रामनगर से अखरी तक जाम लगने लगा है। जाम के कारण लोग 8 से 10 घंटे तक फंस रहे हैं। जाम को हटाने के लिए टोलप्लाज़ा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर तक जाम समाप्त कराया।

फास्टैग की गाड़ियां हुई 80 फीसद के पार ,ओवरलोड गाडियों की संख्या बढ़ी 

टोलप्लाजा हेड मनीष कुमार ने बताया कि फास्टैग अनिवार्य होने के बाद 80 फीसद के ऊपर गाड़ियों की संख्या हो चुकी है लेकिन ओवरलोड गाड़ियों के वजन और उनसे दोगुनी वसूली नहीं होने के कारण टोलप्लाजा और राजस्व का नुकसान हो रहा है। ओवरलोड गाड़ियों से फिर वसूली शुरू होने पर जाम की समस्या बढ़ सकती है।डाफी में बन रहे नए टोलप्लाजा पर आनन फानन पांच बूथ से वसूली शुरू की गई है जहां सुविधा न होने के कारण टेस्टिंग में जाम लग रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.