Move to Jagran APP

शुरू हो गईं अब परीक्षा की विशिष्‍ट तैयारियां, जैमर से रोकेंगे यूपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी

प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा आउट होने व अन्य गड़बड़ी को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा के सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।

By Edited By: Published: Sat, 01 Jun 2019 01:08 AM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2019 09:49 AM (IST)
शुरू हो गईं अब परीक्षा की विशिष्‍ट तैयारियां, जैमर से रोकेंगे यूपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी
शुरू हो गईं अब परीक्षा की विशिष्‍ट तैयारियां, जैमर से रोकेंगे यूपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी

वाराणसी, जेएनएन। प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा आउट होने व अन्य गड़बड़ी को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा के सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। ताकि मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस का उपयोग न किया जा सके। इसके अलावा एसटीएफ व एलआइयू को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा दो जून को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 तक होगी। जनपद में 23639 परीक्षार्थियों के लिए 48 केंद्र बनाए गए हैं।

loksabha election banner

प्री- परीक्षा में अर्जित अंकों की गिनती फाइनल रैकिंग में नहीं होती है। यह केवल मेंस के लिए क्वालिफाइंग एग्जाम है। दूसरी ओर परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में केंद्राध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सभी केंद्राध्यक्षों को शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के कड़े निर्देश दिए गए। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केंद्राध्यक्षों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डीआइओएस डा. वीपी सिंह, एडीएम (सिटी) विनय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

60 फीसद अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा शुक्रवार को 27 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में पंजीकृत 22992 अभ्यर्थियों में से 13807 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं परीक्षा में 9185 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इस प्रकार परीक्षा में करीब 60 फीसद परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में रीजनिंग व सामान्य ज्ञान पर आधारित 80 सवाल पूछे गए थे। परीक्षार्थियों को पेपर सरल लगा। वनस्थली विद्यापीठ की परीक्षा आज वाराणसी : वनस्थली विद्यापीठ (राजस्थान) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की परीक्षा एक जून को दो पालियों में होगी। कक्षा-छह, नौ, बीटेक, एमबीए, एलएलएम सहित अन्य पाठ्यक्रमों में 1352 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.