Move to Jagran APP

International Womens Day 2021 : वाराणसी में महिलाओं ने संभाली सिटी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या रविवार को वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत वाराणसी सिटी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान आरपीएफ की महिला कर्मचारियों को सौंपी गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 05:05 PM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 05:39 PM (IST)
International Womens Day 2021 : वाराणसी में महिलाओं ने संभाली सिटी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था
महिला टिकट जांच दल ने बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों से आठ हजार 40 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया।

वाराणसी, जेएनएन। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत वाराणसी सिटी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान आरपीएफ की महिला कर्मचारियों को सौंपी गई। वहीं, महिला टिकट जांच दल ने बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों से आठ हजार 40 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया।

loksabha election banner

सिटी स्टेशन से गुजरने वाली दादर एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस व कृषक एक्सप्रेस से 23 यात्रियों को अनाधिकृत रूप से सफर करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा संगठन की सदस्यों ने यात्रियों का काउंसलिंग करते हुए उन्हें संक्रमण काल के मद्देनजर शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने का तरीका, साबुन व सैनिटाइजर से हाथ धोने की सही विधि की जानकारी दी। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा के नेतृत्व में आयोजित अभियान में मुख्य रूप से आल इंडिया वुमेन्स फेडरेशन की सदस्य परवीन आलम, रिंकु श्रीवास्तव, शैल पांडेय, रीना श्रीवास्तव, जमीला बानो, प्रियंका पटेल, विजया यादव,नीतू, कनिका तड़ियाल सहित संगठन की अन्य सदस्य मौजूद रही।

निकाली गई प्रभातफेरी

इसके पूर्व महिला अधिकार के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड्स के तत्वावधान में रेलवे कॉलोनियों से प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी का नेतृत्व गाइड की जिला संगठन आयुक्त नाहिद फातिमा ने किया। इस मौके पर संयुक्त जिला सचिव आशा शर्मा, कुमारी ममता, शिवांगी यादव आदि ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त महिला दिवस की पूर्व संध्या वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर वीडियो पैनल व टेलीविजन स्क्रीन के जरिए महिला सशक्तिकरण के उत्प्रेरक फुटेज प्रदर्शित किए गए।

आठ मार्च को महिलाओं के हवाले होगी वाराणसी कैंट रेलवे आरक्षण केंद्र की कमान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है। आठ मार्च को मंडुआडीह व सिटी रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र की कमान महिला कर्मचारियों के हाथों में होगी। यही नहीं पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित छपरा जंक्शन से गोरखपुर तक चलने वाली विशेष गाड़ी मौर्य एक्सप्रेस का संचालन भी महिलाएं ही करेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस में लोको पायलट से लेकर गार्ड, सुरक्षाकर्मी व टिकट चेकिंग स्टाफ भी महिलाएं ही होंगी। मंडुआडीह व अधिकारी क्लब समेत विभिन्न स्टेशनों पर स्काउट एंड गाइड सदस्य महिला सशक्तीकरण व महिला अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक करेंगी। नुक्कड़ नाटक एवं वीडियो के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.