Move to Jagran APP

International webinar निम-16 इंजेक्शन एंटी वायरल के रूप में काफी उपयोगी : प्रो. तनुजा मनोज नेसरी

यह बात सिद्ध हो चुका है कि निम- 16 इंजेक्शन एंटी वायरल के रूप में काफी उपयोगी है। महामारी के दिनों में संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इसके उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2020 10:40 AM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 10:40 AM (IST)
International webinar निम-16 इंजेक्शन एंटी वायरल के रूप में काफी उपयोगी : प्रो. तनुजा मनोज नेसरी
International webinar निम-16 इंजेक्शन एंटी वायरल के रूप में काफी उपयोगी : प्रो. तनुजा मनोज नेसरी

वाराणसी, जेएनएन। यह बात सिद्ध हो चुका है कि निम- 16 इंजेक्शन एंटी वायरल के रूप में काफी उपयोगी है। महामारी के दिनों में संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इसके उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। यह बात आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की निदेशक प्रो. तनुजा मनोज नेसरी ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव एवं चिकित्सा में आयुष की भूमिका विषय पर बीएचयू द्वारा आयोजित छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में कही।

prime article banner

उन्होंने वेबिनार में देश भर के वैज्ञानिकों को गुरूची, कालमेघ, नीम व हल्दी के लाभों के बारे में बताया। इसके अलावा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर की प्रो. मीता कोटेचा ने कोविड आहार-विहार और अजवाइन, काली मिर्च, दालचीनी, लौंग आदि के काढ़ा के रूप में इस्तेमाल करने को जरूरी बताया। बीएचयू के प्रो. जेएस त्रिपाठी ने वेबिनार को संबोधित करते हुए बताया कि लक्ष्मी विलास, चिंतामणि, वृहदवात, च्यवनप्राश आदि का सेवन कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी मददगार होगा। इस दौरान वेबिनार में प्रो. बीके द्विवेदी ने कोविड बिमारी के सैद्धांतिक पहलुओं को रेखांकित किया, वहीं प्रो. केएन द्विवेदी ने इस वेबिनार के सत्रों का संचालन किया।

बीएचयू अस्पताल आने के लिए आरोग सेतु एप जरूरी

कोरोना महामारी के मद्देनजर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई।  अध्यक्षता करते हुए रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने कहा कि समुचित इलाज मुहैया कराने में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। कोविड-19 से निबटने के लिए संस्थान पूरी तरह तैयार है। सभी आवश्यक सामग्री व उपकरण उपलब्ध है। प्रो. शुक्ला ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए बीएचयू अस्पताल आने वाले मरीज व परिजन मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें। साथ ही तीमारदार मास्क या गमछे से मुंह ढक कर रखें। इसके अलावा पहचान पत्र के तौर पर आधार, पैन, राशन व बीपीएल कार्ड अथवा जनधन पासबुक लाना आवश्यक है। बैठक में आइएमएस के निदेशक प्रो. आरके जैन, एमएस प्रो. एसके माथुर, ट्रामा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एसके गुप्ता, कोविड-19 नोडल आफिसर प्रो. जया चक्रवर्ती, उपचिकित्सा अधीक्षक प्रो. जीएन श्रीवास्तव, प्रो. घनश्याम यादव आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.