Move to Jagran APP

वाराणसी में इस अगस्‍त दस गुना अध‍िक अपराध‍ियों पर लगा गैंगस्‍टर, कम‍िश्‍नरेट पुल‍िस ने बदले तेवर

पुल‍िस कम‍िश्‍नरेट व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद से ही अपराध और अपराध‍ियों पर प्रभावी अंकुश का लगातार दबाव बना हुआ था। अपराध‍ियों की कुंडली तैयार करने के बाद अब पुल‍िस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना पहली प्राथमिकता है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 05:32 PM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 05:32 PM (IST)
वाराणसी में इस अगस्‍त दस गुना अध‍िक अपराध‍ियों पर लगा गैंगस्‍टर, कम‍िश्‍नरेट पुल‍िस ने बदले तेवर
सुभाष चंद्र दुबे, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (हेडक्‍वार्टर एंड क्राइम)।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुल‍िस कम‍िश्‍नरेट व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद से ही अपराध और अपराध‍ियों पर प्रभावी अंकुश का लगातार दबाव बना हुआ था। अपराध‍ियों की कुंडली तैयार करने के बाद अब पुल‍िस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गई है। अगस्‍त-2019 में 11 अपराध‍ियों के मुकाबले अगस्‍त-2021 में 102 नए अपराध‍ियों पर गैंगस्‍टर लगाया गया है। वहीं प‍िछले वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा पांच गुना अध‍िक है।

loksabha election banner

एक जनवरी से 31 अगस्‍त 2019 तक 27 मुकदमें में वांछ‍ित 97 और एक जनवरी से 31 अगस्‍त 2020 तक 31 मुकदमों में वांछ‍ित 119 अपराध‍ियों पर गैंगस्‍टर की कार्रवाई की गई थी। वहीं इस वर्ष एक जनवरी से 31 जुलाई 2021 तक केवल चार मुकदमों में वांछ‍ित 29 अपराध‍ियों पर गैंगस्‍टर लगाया गया था। अगस्‍त में एक-साथ 28 मुकदमों के 102 वांछ‍ितों पर कार्रवाई कर पुल‍िस ने प‍िछले दो वर्षों का अपना र‍िकार्ड तोड़ द‍िया है। दरअसल, जनवरी 2019 से अब तक गंभीर अपराधों में संलिप्त जिन अपराधियों का सिजरा तैयार किया गया था, उनमें से अधिकांश पर गैंगस्टर नहीं लगा था। अपराध‍ की प्रकृत‍ि का रिव्यू कर गंभीर क‍िस्‍म के अपराध करने वालों पर यह कार्रवाई की जा रही है। पुल‍िस ने इसके तहत 500 अपराध‍ियों की सूची बनाई है, ज‍िनमें से 102 पर गैंगस्‍टर लगाया जा चुका है। वहीं शेष मामलों का आंकलन करते हुए जल्‍द ही कार्रवाई की जाएगी। अपराध‍ियों पर न केवल गैंगस्टर लगाया जाएगा, बल्कि अवैध साधनों से अर्जित उनकी संपत्ति भी कुर्क होगी।

पुलिस कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना पहली प्राथमिकता

पुलिस कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना पहली प्राथमिकता है। इस महीने में ज‍िन अपराध‍ियों पर गैंगस्‍टर लगाया जाना है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। रिव्यू करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

- सुभाष चंद्र दुबे, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (हेडक्‍वार्टर एंड क्राइम)।

अगस्‍त माह में गैंगस्‍टर की कार्रवाई

वर्ष मुकदमे अपराधी

2019 05 11

2020 07 23

2021 28 102

जनवरी से अगस्‍त माह में गैंगस्‍टर की कार्रवाई

वर्ष मुकदमे अपराधी

2019 27 97

2020 31 119

2021 32 114

वर्षवार गैंगस्‍टर की कार्रवाई

वर्ष मुकदमे अपराधी

2019 44 169

2020 46 166

2021 32 124

(नोट : वर्तमान वर्ष में अभी चार माह शेष)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.