वाराणसी, जेएनएन। तय मियाद से पीछे चल रही फुलवरिया फोरलेन परियोजना में बाधा बने मकानों के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने सूचीबद्ध ऐसे 58 मकानों का मुआवजा तय कर लिया है। जल्द ही मकानों में रह रहे लोगों को नोटिस देकर मुआवजा के लिए बुलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह जिला प्रशासन के साथ ऑनलाइन समीक्षा की। इसमें जनपद में विकास की परियोजनाओं के विषय में उन्होंने एक-एक की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं को गति प्रदान करें। इससे जहां परियोजना का लोगों को समय से लाभ मिलेगा वहीं कोरोना की वजह से रुक गईं आर्थिक गतिविधियों और रोजगार देने के कार्य में तेजी आएगी। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने समय से काफी पीछे चल रही फुलवरिया फोरलेन को गति देने का निश्चय किया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि परियोजना में करीब 600 मीटर लंबा आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) फुलवरिया क्रासिंग पर बनना है। यहां पर छावनी की चहारदीवारी को पीछे करने के बावजूद आरओबी के दायरे में क्रासिंग के पास घोसियाना बस्ती के 58 मकान आ रहे हैं। इसका सर्वे कर शासन को इस्टीमेेट भेजा गया था। उसी क्रम में मुआवजा तय कर लिया गया है। सभी को मुआवजा देकर स्थानांतरण किया जाएगा और परियोजना की सबसे बड़ी बाधा को दूर कर लिया जाएगा। वैसे परियोजना में वरुणा नदी के इमिलिया घाट पर बनने वाला पुल बहुत ही धीमी गति से बन रहा है। फुलवरिया और लहरतारा में आरओबी का काम नहीं के बराबर है। वरुणापार इलाके में सड़क का कार्य पूरी तरह ठप है। योजना को शुरू करने के दौरान तय समय सीमा 26 जून 2019 ठीक एक वर्ष पूर्व ही निकल गई।
शहर को मिलेगी जाम से निजात
वरुणापार इलाके में गिलट बाजार बाइपास से लेकर लहरतारा तक बनने वाले फुलवरिया फोरलेन मार्ग के बन जाने से प्रतिदिन करीब एक लाख वाहनों को राहत मिलेगी। जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और वरुणापार की तरफ से प्रयागराज, मीरजापुर और बीएचयू, चुनार घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को फुलवरिया फोरलेन परियोजना पूरा होने से कैंट की तरफ नहीं जाना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत बन रही ये परियोजना एक तरह से इनर ङ्क्षरगरोड की तरह लोगों को राहत देगी।
फोरलेन पर एक नजर
स्वीकृति वर्ष 2017-18
कार्य प्रारंभ 25 जून 2018
कार्य समाप्ति की तिथि-26 जून 2019
कुल लंबाई--5.33 किलोमीटर
लागत-165.39 करोड़
आरओबी- दो रेलवे क्रासिंग पर
पुल-दो स्थान पर।
वाराणसी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे