Move to Jagran APP

वाराणसी में लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े इसलिए उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं होगी उपलब्ध

कोरोना काल में वाराणसी मंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रयास हो रहे हैं। परिवार नियोजन के क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है। इधर-उधर न भटकना पड़े इसलिए उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 04:34 PM (IST)Updated: Thu, 18 Nov 2021 04:34 PM (IST)
वाराणसी में लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े इसलिए उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं होगी उपलब्ध
वाराणसी में लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े इसलिए उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं होगी उपलब्ध

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोरोना काल में वाराणसी मंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रयास हो रहे हैं। आशा कार्यकर्ताओं के प्रयास और ‘द चैलेंज इनिशिएटिव हेल्थ सिटीज इंडिया (टीसीआईसीएच) पापुलेशन सर्विस इंडिया (पीएसआई)’ के सहयोग से परिवार नियोजन के क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है। नागरिकों को इधर-उधर न भटकना पड़े इसलिए उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह कहना है वाराणसी मण्डल के अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) डॉ शशिकांत उपाध्याय का। डॉ शशिकांत स्वास्थ्य विभाग की पहल और पीएसआई के सहयोग से वृहस्पतिवार को मण्डल स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे । कार्यशाला का विषय था ‘राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) व शहरी परिवार नियोजन’।

loksabha election banner

अपर निदेशक ने कहा कि हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री ने पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत अगले पांच सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। वर्तमान में वाराणसी में 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व 5 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संचालित की जा रही हैं। चंदौली में 2 शहरी पीएचसी, जौनपुर में 3 शहरी पीएचसी व गाजीपुर में 2 शहरी पीएचसी संचालित हैं। आगे आने वाले समय में शहरी इलाकों में स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा जिससे नागरिकों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि शहरी समुदाय में निवास करने वाले अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया जाए। शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, शिशु एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल, किशोर स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएँ एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, संदर्भन एवं फॉलोअप, बाह्य रोगियों (ओपीडी) में सामान्य बीमारियों का उपचार आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

इस दौरान संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मनीषा सिंह सेंगर ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला के जरिये स्वास्थ्य सेवाओं की एक बेहतर समीक्षा हो जाती है, जिससे शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए उचित रणनीति बनाई जा सके।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) डॉ एके मौर्या ने कहा कि वर्तमान में जिलों में 50 हजार की आबादी पर एक शहरी पीएचसी व ढाई से पाँच लाख की आबादी पर एक शहरी सीएचसी संचालित की जा रही है। जिलों की स्लम बस्तियों में 1000 की आबादी पर एक आशा कार्यकर्ता तैनात है। लेकिन शहरी समुदाय में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सरकार से एक मांग की गई कि नॉन स्लम बस्तियों में भी आशा कार्यकर्ता की तैनाती की जाए। सरकार की ओर से इस मांग को स्वीकृति मिल चुकी है। इस क्रम में नॉन स्लम बस्तियों में 2500 की आबादी पर एक-एक आशा कार्यकर्ता तैनात की जाएगी। डॉ मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी इलाकों में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, इस उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है।

पीएसआई से नगर समन्वयक कृति पाठक ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से टीसीआईसीएच पीएसआई के चार सालों की उपलब्धियों, चुनौतियों व रणनीति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि वाराणसी में वर्ष 2017 में पीएसआई ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में परिवार नियोजन के क्षेत्र में कार्य शुरू किया था। परिवार नियोजन को लेकर वाराणसी के बेहतर परिणामों को देखते हुये उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में रणनीति को लागू किया गया। उन्होने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि नियत दिवसों में परिवार नियोजन की सेवाओं को जोड़ा गया। अंतराल दिवस, खुशहाल परिवार दिवस की शुरुआत की गयी। हर माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में परिवार नियोजन की सेवाओं को भी जोड़ा गया। इन दिवसों में परिवार नियोजन की नई सुविधा ‘अंतरा’ तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन व ‘छाया’ साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली को अपनाया गया है। हमारा प्रयास है कि नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन की सेवाओं से जोड़ा जाए।

कार्यशाला में मंडलीय क्वालिटी कंसल्टेंट तनवीर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कायाकल्प योजना के अंतर्गत क्वालिटी असेस्मेंट प्रोसेस के बारे में चर्चा की गई। सरकार द्वारा संचालित यूपीएचएमआईएस व एचएमआईएस पोर्टल के बारे में बताया गया। हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तकनीकी सहयोग के बारे में जानकारी दी। ऑनलाइन हैल्थ सेंटर ‘ई-वैद्य’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यशाला का शुभारंभ अपर निदेशक डॉ शशिकांत उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्‍टर राहुल सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ मनीषा सिंह सेंगर, एसीएमओ डॉ एके मौर्य, पीएसआई से विवेक द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। कार्यशाला का संचालन मंडलीय शहरी समन्वयक मयंक राय ने किया। इस अवसर पर वाराणसी मण्डल के स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी व शहरी पीएचसी/सीएचसी के चिकित्साधिकारी, एनयूएचएम समस्त स्टाफ, पीएसआई, यूपीटीएसयू, सीफार, जापाईगो, साइरस, के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.