Move to Jagran APP

चैत्र नवरात्र में 15 मिनट पर यात्रियों को मिलेगी बस की सेवा, मीरजापुर डिपो से श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी 160 बसें

चैत्र नवरात्र के दिनों में परिवहन निगम की ओर से यात्रियों को बेहतर बस की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें यात्रा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। रोडवेज परिसर से प्रत्येक 15 मिनट पर बस मिलेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 07:17 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 07:17 PM (IST)
चैत्र नवरात्र में 15 मिनट पर यात्रियों को मिलेगी बस की सेवा, मीरजापुर डिपो से श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी 160 बसें
चैत्र नवरात्र के दिनों में परिवहन निगम की ओर से यात्रियों को बेहतर बस की सुविधा प्रदान की जाएगी

मीरजापुर, जेएनएन। चैत्र नवरात्र के दिनों में परिवहन निगम की ओर से यात्रियों को बेहतर बस की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें यात्रा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। रोडवेज परिसर से प्रत्येक 15 मिनट पर बस मिलेगी। इसके अलावा कहीं भी आधे घंटे से ज्यादा किसी यात्री को बस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नवरात्र के दिनों में भीड़ अधिक रहेगी तो कुल 160 बसें चलाई जाएंगी। भीड़ नहीं रहेगी तो डिपो की 60 बसें ही चलेंगी। इसमें बनारस, जौनपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, प्रयागराज, मध्य प्रदेश, भदोही, लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर आदि जिले के लिए बस चलाई जाएगी। प्रस्तुत है हरिशंकर पांडेय,एआरएम से बातचीत के प्रमुख अंश-  

loksabha election banner

सवाल : नवरात्र के दिनों में यात्रियों को रोडवेज की ओर से किया क्या सुविधा दी जाएगी?

जवाब :  यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 160 बसें चलाई जाएंगी।

सवाल : कितनी-कितनी देर में यात्रियों के लिए डिपो से बसें मिलेंगी?

जवाब : प्रत्येक 15 मिनट पर उनको बस मिलेगी। कहीं पर आधे घंटे से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

सवाल : बस स्टैंड में यात्रियों के लिए क्या-क्या सुविधा रहेगी?

जवाब : रोडवेज परिसर में यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। खाने-पीने के लिए कैंटीन भी है।

सवाल : रोडवेज की बसों में यात्रा करने से यात्रियों को क्या फायदा होगा?

जवाब : डिपो की बसों में सफर करने से भीड़ से राहत मिलेगी। इसके अलावा इसमें दुर्घटना बीमा भी रहता है।

सवाल : नवरात्र के लिए बसें कब से चलाई जाएंगी?

जवाब : 12 अप्रैल से ये सारी बसें चला दी जाएंगी।

नवरात्र बाद कारिडोर निर्माण शुरू होने की संभावना

विंध्य कारिडोर निर्माण के बाद विंध्याचल धाम की हर गली अपनी पारंपरिक धरोहर बयां करेगी। यह देखकर श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति होगी। कारिडोर बनने को लेकर विंध्यवासी भी सहमत हैं और हर्जाना लेकर खुशी-खुशी घर खाली कर दिया है। भूमि अधिग्रहण होने के बाद जल्द ही कारिडोर का निर्माण शुरू होगा।

विंध्यधाम की सकरी गलियों से निजात दिलाने के लिए न्यू वीआईपी गली, पुरानी वीआईपी गली व पक्का घाट मार्ग पर भवनों की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, ध्वस्तीकरण चल रहा है। इसके अलावा थाना कोतवाली रोड पर भूमि की रजिस्ट्री की जा रही है। अधिग्रहण होने वाले 165 भवनों में से अब तक 22 भवनों की रजिस्ट्री की जा चुकी है। जैसे-जैसे रजिस्ट्री की जा रही है, वैसे-वैसे ध्वस्तीकरण का कार्य आगे बढ़ता जा रहा है। इससे पहले परिक्रमा पथ के निर्माण के लिए 92 भवन ध्वस्त किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि नवरात्र से पहले ही रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार नटवर सिंह, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर प्रवीण चौहान सहित तहसीलकर्मी स्टेट बैंक चौराहा स्थित प्रशासनिक भवन पर रजिस्ट्री कराने में जुटे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.