Move to Jagran APP

बारिश की मुश्किलें थमीं तो अक्टूबर में प्याज नहीं रुलायेगा, भाव बढऩे की आशंका में फुटकर कारोबारियों ने किया स्टाक

बारिश की मुश्किलें थमीं तो अक्टूबर में प्याज नहीं रुलायेगा। मध्यप्रदेश महाराष्ट्र में बारिश के कारण नासिक के किसान प्याज निकाल नहीं पा रहे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 11:56 AM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 08:11 PM (IST)
बारिश की मुश्किलें थमीं तो अक्टूबर में प्याज नहीं रुलायेगा, भाव बढऩे की आशंका में फुटकर कारोबारियों ने किया स्टाक
बारिश की मुश्किलें थमीं तो अक्टूबर में प्याज नहीं रुलायेगा, भाव बढऩे की आशंका में फुटकर कारोबारियों ने किया स्टाक

वाराणसी, जेएनएन। बारिश की मुश्किलें थमीं तो अक्टूबर में प्याज नहीं रुलायेगा। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में बारिश के कारण नासिक के किसान प्याज निकाल नहीं पा रहे। आपूर्ति सुचारु करने की कोशिश में खर्च बढऩे से प्याज लोगों को रुला रहा है। हालांकि, आसमान छू रहे प्याज के भाव के पीछे फुटकर बाजार में स्टाक एवं सरकारी तंत्र की सुस्ती भी बड़ी वजह है। थोक बाजार में ग्राहकों का टोटा होने से दाम में सात सौ रुपये की गिरावट आई है।

loksabha election banner

नासिक एवं मध्यप्रदेश से पहुंच रहा प्याज

पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी पहडिय़ा में रोजाना 10 से 12 ट्रक प्याज नासिक एवं मध्यप्रदेश से मंगाए जा रहे हैं। दोनों ही जगह बीते कई सालों से प्याज की जरूरतें पूरी करते रहे हैं। अबकी मौसम की मार से प्याज की फसल खराब हो गई। रही कसर बारिश ने पूरी की तो प्याज का भाव मंडी तक पहुंचने पर आसमान छूने लगा। बारिश कमजोर पड़ी तो प्याज का दाम भी उतरने लगेगा।

42 के शीर्ष भाव के बावजूद बिक रहा 60 के भाव

पहडिय़ा मंडी के औसतन भाव पर गौर फरमाएं तो 23 सितंबर को प्याज अधिकतम 4200 रुपये क्विंटल रहा। फुटकर बाजार के दाम पर गौर फरमाएं तो रोजाना भाव के रिकार्ड बनाने की स्थिति है। जनता की जरूरतों से जुड़े जिस पर छाई महंगाई पर सरकारी तंत्र गंभीर होता तो हालात इस हद तक बेकाबू नहीं हो पाते।

थोक बाजार में ग्राहक घटे, दाम में गिरावट

पहडिय़ा मंडी में रोजाना 10 से 12 ट्रक प्याज की खपत है। मंगलवार को  22 ट्रक प्याज पहुंच गया। आपूर्ति के सापेक्ष डिमांड कम होने से आढ़तियों ने दाम में सात सौ रुपये क्विंटल की कमी करके 3200 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल बेचा।

गत वर्ष अधिकतम 700 रुपये क्विंटल बिका था

जनता को महंगाई तो महसूस होगी ही। बीते साल इस माह थोक बाजार में औसतन मूल्य 600 से 700 रुपये प्रति क्विंटल रहा था। जनता फुटकर बाजार में 10 से 12 रुपये प्रति किलो खरीद रही थी। अबकी थोक बाजार में 30 रुपये प्रतिकिलो की महंगाई आई है।

 दिनांक        जिंस    औसत भाव

17 सितंबर    प्याज    2500/3000

18 सितंबर    प्याज    2800/3000

19 सितंबर    प्याज    3000/3200

20 सितंबर    प्याज    3000/3500

21 सितंबर    प्याज    3000/3500

22 सितंबर    प्याज    3000/3500

23 सितंबर    प्याज    3500/4200

24 सितंबर    प्याज    3200/3500


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.