Move to Jagran APP

आजमगढ़ में 25 मिनट के संबोधन में अवसरवादियों से सतर्क कर सबको अपना बना गए सीएम योगी आदित्‍यनाथ

अंदाज वही बगैर लागलपेट के बोलने का ...। 25 मिनट के संबोधन में अधिकांश सुझाव सबको अपना बनाने एवं भविष्य की चिंताएं दूर करने वाला। कोरोना से अलर्ट करते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील तो कई बार अवसरवादियों से सतर्क रहने का सुझाव।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 07:16 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 07:16 PM (IST)
आजमगढ़ में 25 मिनट के संबोधन में अवसरवादियों से सतर्क कर सबको अपना बना गए सीएम योगी आदित्‍यनाथ
आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आजमगढ़, प्रभात सिंह। अंदाज वही बगैर लागलपेट के बोलने का ...। 25 मिनट के संबोधन में अधिकांश सुझाव सबको अपना बनाने एवं भविष्य की चिंताएं दूर करने वाला। कोरोना से अलर्ट करते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील तो कई बार अवसरवादियों से सतर्क रहने का सुझाव। संबोधन के बीच-बीच में कोरोना काल के दौरान खुद के तीन बार जनपद का दौरा कर हाल जानने की बात लाेगों के दिलों को छू गई। जबकि भाई-बहन एवं बुआ-बबुआ की मुश्किल के दिनों में बेरुखी बता लोगों का दर्द भी जगा दिया। दोनों ही स्थानों पर उनके संबोधन के बीच-बीच में लोग कहते रहे ठीक कह रहे महराज जी। कोरोना से ठीक हुए तो आजमगढ़ के लोगों का हाल जानने तीन-तीन बार जरूर आए थे।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सगड़ी व लालगंज में जनसभा में इलाकाई लाेगों से पंडाल ठसाठस भर गया था। भीड़ इतनी थी कि मुख्यमंत्री की एक-एक बात पर लोग आपस में ही सही प्रतिक्रिया दे रहे थे। उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि सीएम की बातें उनकी सोच पर सटीक बैठती जा रही हैं। फुलेश राम ने बताया कि महराज जी बात तो ठीके कह रहे हैं। वाकई सांसद नहीं आए थे, उनकाे मुश्किल में आना तो चाहिए ही था। फुलेश को सुन रहे उनके गांव से आए रघुनंदन प्रसाद ने हां में हां मिलाते हुए मुख्यमंत्री के एक दौरे का जिक्र कर डाल। उन्होंने कहा कि महराज जी ने अंतिम समय में तय किया था कि किस गांव में जांच को जाएंगे। दो लोग तो महज उदाहरण हैं, जबकि महिलाएं भी उनकी बातों को अपना समर्थन देने के लिए खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पा रही थीं। मसलन, मंच से मुख्यमंत्री की एक-एक बात की प्रतिक्रिया लोग बरबस ही दे पड़ रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, कांग्रेस व बसपा को सत्ता मिली तो होगा पहचान का संकट, तो ग्रामीणाें ने मोदी-योगी जिंदाबाद के जोरदार नारे से प्रतिक्रिया जताई। योगेंद्र राय, केडी राम, ज्ञानमती सरोज, चन्द्रराम, सूरज श्रीवास्तव, रजनीकान्त त्रिपाठी, संजय जायसवाल, कृष्ण कुमार मोदनवाल, गौरव रघुवंशी, अरविंद कन्नौजिया, रजनीश जायसवाल, सर्वेश राय, देवेन्द्र राय, इन्द्राज चौहान, आनन्द राय उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.