Move to Jagran APP

आइआइटी बीएचयू के पूर्व छात्र और एनआरआइ उद्यमी अनिरुद्ध मिश्रा ने दिए 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी को झेलते रोगियों को कुछ राहत देने का एक छोटा सा प्रयास किया है अनिरुद्ध मिश्रा ने किया है। जिनकी परवरिश और पढ़ाई लिखाई बनारस में हुई आइआइटी बीएचयू से हुई। स्नातक की डिग्री प्राप्त की और लंदन में आईएमआर कंपनी स्थापित किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 12 May 2021 12:21 PM (IST)Updated: Wed, 12 May 2021 12:21 PM (IST)
आइआइटी बीएचयू के पूर्व छात्र और एनआरआइ उद्यमी अनिरुद्ध मिश्रा ने दिए 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
रोगियों को कुछ राहत देने का एक छोटा सा प्रयास किया है अनिरुद्ध मिश्रा ने

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी को झेलते रोगियों को कुछ राहत देने का एक छोटा सा प्रयास किया है अनिरुद्ध मिश्रा ने किया है। जिनकी परवरिश और पढ़ाई लिखाई बनारस में हुई आइआइटी बीएचयू से हुई। उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की और लंदन में आईएमआर कंपनी स्थापित किया। इस समय उनकी गिनती लंदन के बड़े उद्योगपतियों में होती है। अपने देशवासियों को संकट में देख उन्होंने उनके लिए 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निश्‍शुल्क उपलब्ध कराया है। जिसमें से 40 बनारस में बांटे गए हैं।

loksabha election banner

वाराणसी में उनके सहयोगी अतुल राय ने बताया की एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो वातावरण की हवा से ऑक्सीजन छानकर मरीज को 5 से 10 लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 92 से 94 के बीच है उनके लिए यह मशीन वरदान है। वाराणसी शहर में यह मशीन जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों ,समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, मारवाड़ी अस्पताल, पोद्दार अंध विद्यालय, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गई है जिसे वे आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को प्रदान करेंगे।

नागरिक सुरक्षा कोर वाराणसी के  नीरज मिश्रा  उप नियंत्रक के आदेशानुसार एवं योगेश कुमार श्रीवास्तव सहायक उप नियंत्रक  व  आशुतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना चौक वाराणसी महोदय के नेतृत्व में  निधि देव अग्रवाल डिविजनल वार्डेन  चौक प्रखंड के मार्गदर्शन पर आज दूसरे दिन बाइक से पोस्ट न. 3,4,5,6, ने संयुक्त रूप से कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग मास्क की अनिवार्यता कराने में अपने वॉलिंटियर के सहयोग से आम जनमानस को निर्देशित कर रहे हैं रवि कौशिक पोस्ट वार्डेन ने बताया कि इसी तरह निरंतर हम प्रतिदिन क्षेत्र में घूम कर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निरंतर जनमानस को सहयोग रूपी निर्देशित कर रहे हैं और मास्क का वितरण भी असहाय लोगों को निरंतर कर रहे हैं |

बाइक से मैदागिन, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, अगस्त कुंडा, जगमबाड़ी, सोनारपुरा, खारीकुंवा, आदि क्षेत्र में जनता बिना वजह घर से बाहर ना निकलने के लिए  निर्देशित किया | बाइक अवेयरनेस प्रोग्राम में निधि देव अग्रवाल डिवीज़नल वार्डेन, बिमल कुमार त्रिपाठी ,रवि कौशिक ,देव मनोज अग्रवाल, रंजन चटर्जी ,कमल किशोर तिवारी मृतुन्जय लल्लन प्रजापति आदि वॉलिंटियर मौजूद थे |


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.