Move to Jagran APP

पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर ग्रैंड रिहर्सल, ट्रायल लैंडिंग और फोर्स ब्रीफिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार व मंगलवार को वाराणसी दौरे के मद्देनजर रविवार को शहर से गांव तक ग्रैंड रिहर्सल किया गया। ट्रायल लैंडिंग हुई।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 08:34 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 11:46 PM (IST)
पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर ग्रैंड रिहर्सल, ट्रायल लैंडिंग और फोर्स ब्रीफिंग
पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर ग्रैंड रिहर्सल, ट्रायल लैंडिंग और फोर्स ब्रीफिंग

वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार व मंगलवार को वाराणसी दौरे के मद्देनजर रविवार को शहर से गांव तक ग्रैंड रिहर्सल किया गया। इस दौरान हेलीकाप्टर की ट्रायल लैंडिंग हुई। आलाधिकारियों ने डीरेका मैदान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय व रोहनिया के नरउर सहित पीएम के अन्य संभावित कार्यक्रम स्थलों का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि पीएम बनारस के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम बनारस पहुंचेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मंगलवार को दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

loksabha election banner

आगमन को लेकर विशेष चौकसी 

पीएम मोदी के आगमन को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। रविवार से ही शहर में हाई अलर्ट के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री को लाने वाले वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और डीरेका मैदान के पास ट्रायल लैंडिग की। यहां से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग बीएचयू में भी हुई। पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए बीएचयू पर खास फोकस किया जा रहा है। 149 स्पेशल कैमरे लगाकर अवांछनीय तत्वों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 

सुरक्षा जांच के नाम पर न हो दुर्व्यवहार

रविवार को एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री ने पुलिस लाइन व बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। बैठक के बाद फोर्स को ब्रीफिंग की गई। एडीजी जोन ने जवानों को बताया कि पीएम का कार्यक्रम अति संवेदनशील होता है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी इसलिए हर किसी की सुरक्षा जांच जरूर की जाए। हां, इतना जरूर ख्याल रहे कि सुरक्षा जांच के नाम पर किसी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए। वहीं एसपीजी के अधिकारियों ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली जाए। रूट डायवर्जन और यातायात संबंधी व्यवस्था मुकम्मल हो।

करेंगे लोकार्पण

  • 362 करोड़ : शहरी विद्युत सुधार कार्य, पुरानी काशी (आइपीडीएस)।
  • 84.61 करोड़ : 3722 मजरो में विद्युतीकरण का काम।
  • 9.90 करोड़ : सिंगल फेज के 90 हजार मीटर लगाने का काम।
  • 2.80 करोड़ : 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बेटावर का निर्माण।
  •  2.58 करोड़ : 33 केवी विद्युत उपकेंद्र कुरुसातो का निर्माण।
  • 2.74 करोड़ : नागेपुर ग्राम पेयजल योजना।
  • 20 करोड़ : बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर।

रखेंगे आधारशिला

  • 14.10 करोड़ : बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना
  • 34 करोड़ : रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आफ्थेल्मोलाजी।
  • 23.08 करोड़ : 132 केवी विद्युत उपकेंद्र चोलापुर का निर्माण।

बांटेंगे रोजगार 

  • 98 लाख : कुंभकारी उद्योग के तहत 260 विद्युत चालित चाक, आधुनिक भट्ठी। 
  • 53.25 लाख : हनी मिशन के तहत 500 मधुमक्खी बाक्स। 
  • 7.50 लाख : खादी व सोलर वस्त्र के अंतर्गत 3 रेडीबार्प मशीन।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.