Move to Jagran APP

Corona virus in varanasi : Covid-19 के वाराणसी में हाट स्पाट बने चार इलाके रहेंगे सील

कोरोना संक्रमण के हाटस्पाट बने चारों इलाकों में कोई छूट नहीं दी गई है।

By Edited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 02:28 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 09:41 AM (IST)
Corona virus in varanasi : Covid-19 के वाराणसी में हाट स्पाट बने चार इलाके रहेंगे सील
Corona virus in varanasi : Covid-19 के वाराणसी में हाट स्पाट बने चार इलाके रहेंगे सील

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के हाटस्पाट बने चारों इलाकों में कोई छूट नहीं दी गई है। चारों इलाके पहले की तरह पूरी तरह से सील रहेंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा क्षेत्रों में अभी भी कड़ा पहरा रहेगा। इन क्षेत्रों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। सभी इलाके के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए सुबह-शाम 30-30 मिनट तक ही बाहर निकलने की छूट होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चारों इलाके में कोरोना पाजिटिव मिले थे। मदनपुरा और लोहता के सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग पूरी हो चुकी है। इन क्षेत्रों में जो जमाती मिले थे, उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। गंगापुर निवासी की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। बजरडीहा की महिला की रिपोर्ट पाजिटिव है। इन इलाकों के लोगों की थर्मल स्कैनिंग जारी है। स्कैनिंग पूरी होने के बाद इन इलाकों के लोगों को भी ढील दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इन इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस लगातार इन इलाकों में ड्रोन कैमरों के जरिए निगाह रख रही है। गलियों में अड़ीबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोदौलिया पहुंचे कमिश्नर और आइजी ने ड्रोन कैमरे से मदनपुरा क्षेत्र का हाल भी देखा। अभी शहर में छिपे हैं जमाती पुलिस-प्रशासन को खुफिया तंत्र से जानकारी मिली है कि शहर में अभी कुछ जमाती छिपे हैं। इनकी संख्या तीन से अधिक है। उनकी तलाश की जा रही है। सर्विलांस के जरिए उनका पता लगाया जा रहा है। उनके पास अब भी मौका है, सामने आकर जांच करा लें। पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो जांच के साथ ही गंभीर धाराओं में जेल भेजा जाएगा। कमिश्नर-आइजी पहुंचे गंगापुर कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आइजी विजय सिंह मीणा मंगलवार को गंगापुर क्षेत्र पहुंचे। कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई कारोबारी की मौत के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। अधिकारी कारोबारी के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इलाके में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कहा कि पूरा एरिया सील रहे, किसी को भी घरों से बाहर नहीं निकलने दें। स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएं। जंगमबाड़ी में सौ-सौ के नोट फेंककर भागे, हड़कंप - दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी इलाके में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो लोग पहुंचे और एक सौ के दो नोट सड़क किनारे एक गली में गिराकर तेजी से बाइक से फरार हो गए। क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अफवाह के बीच क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नोट को सैनिटाइज करने के बाद अपने कब्जे में ले लिया। एहतियातन उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। पुलिस को शक है कि सनसनी फैलाने के लिए अराजकतत्वों ने करतूत की है। आसपास लगे सीसी कैमरों के जरिए उनकी पहचान कराई जा रही है। उधर, गोदौलिया इलाके में दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक लावारिस बैग मिला। पुलिस ने जब जांच की तो उसमें नमकीन के पैकेट मिले।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.