Move to Jagran APP

वाराणसी में चार दिन में दूसरी बार 1200 से कम हुए सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का मनोवैज्ञानिक आंकड़ा 15000 के पार पहुंचने के बाद चार दिन के भीतर दूसरी बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1200 कम होने पर स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। तीन माह में पहली बार 11 को कोरोना के सक्रिय केस 1200 से कम थे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 11:31 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 03:15 AM (IST)
वाराणसी में चार दिन में दूसरी बार 1200 से कम हुए सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज
सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1200 कम होने पर स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली।

वाराणसी, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमितों का मनोवैज्ञानिक आंकड़ा 15000 के पार पहुंचने के बाद चार दिन के भीतर दूसरी बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1200 कम होने पर स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। विगत तीन माह में पहली बार 11 अक्टूबर को कोरोना के सक्रिय केस 1200 से कम थे। वहीं संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की दर भी बढ़ी है। अब तक 90 फीसद से अधकि मरीज ठीक होकर अपने घर-परविार में जा चुके हैं।

prime article banner

स्वास्थ्य वभिाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 अक्टूबर को जनपद में 1171 सक्रयि केस थे, जो कुल संक्रमितों को महज 7.80 फीसद था। वहीं 14 अक्टूबर को यह आंकड़ा 1142 रहा, जो कुल संक्रमितों का 7.43 फीसद रहा। अब तक 90.94 फीसद मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि केवल 1.62 फीसद मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। कांटैक्ट ट्रेसिंग के साथ ही अधिक जांच दर से मरीजों की जल्द पहचान हो रही है, जसिकी वजह से मृत्युदर नयिंत्रति हुई है। हालांकि स्वास्थय वभिाग कोरोना मरीजों के नकिट संपर्कियों को आइवर्मेक्टनि दवा वतिरति करने को भी सक्रिय मरीजों की संख्या कम करने की वजह मान रहा है।

4088 सैंपल में मिले महज 88 मरीज

जिले में बुधवार को 4088 सैंपलों की जांच में 88 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं अब तक कुल 15358 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से अस्पताल से लेकर होम आइसोलेशन में रहे 13967 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में 1142 सक्रिय मरीज हैं। कोविड अस्पताल बीएचयू में नाटी इमली निवासी 63 वर्षीय पुरुष व जिला अस्पताल में कादीपुर, शिवपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जलिे में अब तक कोरोना से 249 लोगों की मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.