Move to Jagran APP

Bhadohi में कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने पर दिल्‍ली से आए युवक के खिलाफ एफआइआर

खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर स्वास्थ्य टीम और अधिकारियों को छकाने वाले युवक के खिलाफ भदोही के औराई थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 10:14 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 10:14 PM (IST)
Bhadohi में कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने पर दिल्‍ली से आए युवक के खिलाफ एफआइआर
Bhadohi में कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने पर दिल्‍ली से आए युवक के खिलाफ एफआइआर

भदोही, जेएनएन। खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर स्वास्थ्य टीम और अधिकारियों को छकाने वाले युवक के खिलाफ औराई थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है। उस पर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर दिल्ली अस्पताल से भागने का फर्जी बयान देकर लोगो में कोरोना का खौफ फैलाने का भी आरोप है।

loksabha election banner

गोपीगंज थाना क्षेत्र के बरजी गांव निवासी सत्यम मिश्रा अस्पताल पहुंचकर अपने को कोरोना पॉजिटिव बताकर हलचल मच दिया था। डाक्टरों से कहा था कि उसकी तबियत खराब होने पर दिल्ली के अस्पताल में जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। भर्ती करने के वक्त वह अस्पताल से भागकर पैदल घर आ गया। सारी कहानी उसकी जुबानी सुनने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। सुरियावां सीएचसी में भर्ती किये जाने के दौरान वह भाग गया। दूसरे दिन स्वास्थ्य टीम ने उसे घर से पकड़ कर एमबीएस में स्वैब सैम्पलिंग लेकर जांच के लिए भेजा। मंगलवार को आयी रिपोर्ट में वह कोरोना निगेटिव मिला। अधिकारियों को फर्जी बयान देकर तंग करने और लोगों में कोरोना संक्रमण का खौफ पैदा करने के आरोप में उसके खिलाफ औराई कोतवाली में सीएचसी औराई अधीक्षक डा. अशफाक अहमद ने आईपीसी की 188, 505, 427 व 54 धाराओं में बुधवार को आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।

शेल्टर हाउस में प्रवासियों का हंगामा, 35 दिन से हैं क्वारंटीन

विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के सामने स्थित शेल्टर हाउस में बुधवार को प्रवासियों ने गांव जाने के लिए जमकर हंगामा किया। साथ ही बाहर निकल कर विरोध जताया। मौके की नजाकत भांप अतिरिक्त पुलिस बुला ली गई। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

लॉकडाउन में पैदल ही अपने घर निकले लोगों को एक अप्रैल को जिले के अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटाइन कर दिया गया था। इसमें बिहार और झारखंड प्रदेश के सर्वाधिक लोग हैं। क्वारंटाइन पर रखे गए लोग घटिया भोजन और घर वापसी को लेकर कई बार हंगामा कर चुके हैं। उनका कहना है कि धीरे-धीरे 35 दिन हो गया लेकिन प्रशासन की ओर से उनके गांव भेजने की व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कविता मीना ने दो दिन का समय लिया था लेकिन तीन दिन गुजर गए अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई। गुस्साए लोगों ने अपना झोला लेकर शेल्टर हाउस के बाहर निकल गए। जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बुला ली गई। करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। उन्हें अन्य शेल्टर हाउस में भेज दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.