वाराणसी : शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी के कारण मंगलवार को पूरे दिन सड़कों व गलियों तक में सन्नाटा पसरा था। ऐसी भीषण गर्मी में बार-बार की अघोषित बिजली कटौती बेहाल लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है। आम तौर पर भीड़-भाड़ वाली कई सड़कों पर 11 बजे के बाद लोगों की आवाजाही बेहद कम नजर आई। धूप से बचने के लिए लोग चेहरे पर कपड़े बाध कर निकल रहे हैं। 44 डिग्री सेल्सियस की झुलसा देने वाली गर्मी के बीच बार-बार बिजली की अघोषित कटौती और इस बारे में पूर्वाचल विद्युत निगम के अधिकारी की बेरुखी लोगों का दिल जला रही है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर वे अपनी गुहार लेकर किसके पास जाएं।
एमडी का सख्त निर्देश, बुधवार शाम तक मांगी रिपोर्ट
-पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अतुल निगम ने भिखारीपुर स्थित कार्यालय में मंगलवार को मातहतों संग बैठक की। नगर में विद्युत आपूर्ति बेहतर करने के लिए जांच टीमें गठित कर बुधवार शाम तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कहा अधिशासी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में जेई, लाइनमैन व संविदाकर्मियों की टीम बनाकर हर पैनल व ट्रांसफार्मर में तेल की स्थिति, लीकेज, अर्थिग आदि की जांच करें। खराबी की फोटो सहित विस्तृत रिपोर्ट शाम तक हर हाल में उपलब्ध कराई जाए। कहा कोई भी संविदाकर्मी या लाइनमैन प्रॉपर शटडाउन व सुरक्षा उपकरण के बिना लाइन पर नहीं चढ़ेगा। वहीं नगर के किसी भी क्षेत्र में 24 घंटे से अधिक मोबाइल ट्रांसफार्मर नहीं रहना चाहिए। निर्धारित समय में ही समस्या का निर्धारण सुनिश्चित हो। कहा निर्देशों के अनुपालन में हीलाहवाली पर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। बैठक में नगरी विद्युत वितरण मंडल वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता अशोक कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता आशीष अस्थाना व आरडी सिंह, स्टाफ अधिकारी एआर वर्मा, आइपीडीएस के मुख्य अभियंता अनिल वर्मा, नगर क्षेत्र के सभी अधिशासी अभियंता सहित विद्युत विभाग के प्रवक्ता राकेश सिन्हा भी थे।
वाराणसी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO