Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 18 जोन व 88 सेक्टर में बांटा गया जनपद, मजिस्ट्रेट को कमान

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सर्किट हाउस उदय प्रताप इंटर कॉलेज एवं रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार से ही शुरू हो चुका है। पहले दिन गैरहाजिर मतदान कार्मिको को अगले प्रशिक्षण में उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 08 Jun 2021 12:50 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 12:50 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 18 जोन व 88 सेक्टर में बांटा गया जनपद, मजिस्ट्रेट को कमान
हले दिन गैरहाजिर मतदान कार्मिको को अगले प्रशिक्षण में उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत रिक्त पदों के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले को चार जोन व् 88 सेक्टर में बाँट कर मजिस्ट्रेट्स के हाथ में कमान सौंप दी गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी मजिस्ट्रेट को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए सकुशल चुनाव कराने को निर्देशित किया है। दूसरी तरफ सेक्टर व् जोनल अधिकारियों के साथ ही मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सर्किट हाउस, उदय प्रताप इंटर कॉलेज एवं रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार से ही शुरू हो चुका है। पहले दिन गैरहाजिर मतदान कार्मिको को अगले प्रशिक्षण में उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है।

loksabha election banner

जिंप सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में

चिरइगांव ब्लाक से सेक्टर चार की एससी महिला के लिए आरक्षित जिला पंचायत सदस्य की एकमात्र सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमे चिरईगांव के पचराव से उषा देवी, सीवो से उषा सोनकर, शंकरपुर से गुंजन देवी, छितोना से चंपा, उकथी से नीतू देवी, भंदहाकला से नीलम सोनकर, सीवो से बबिता, उकथी से मधुबाला, रामपुर से मनोरमा, गोविंदपुर राजारालाब से माधुरी कुमारी, नेवादा से माधुरी देवी, मोकलपुर से रमला व उमरहां से राम दुलारी शामिल हैं।

ग्राम पंचायत सदस्य

ग्राम पंचायत सदस्य की सिर्फ 207 सीट पर चुनाव होगा। शेष 3300 सीट पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। 163 पर किसी के नॉमांकन न करने के कारण सीट रिक्त रहेगी।

ग्राम प्रधान की तीन सीट पर होगा चुनाव

जिले में ग्राम प्रधान की पांच सीट रिक्त थी। नॉमांकन व् पर्चा वापसी के बाद दो सीट आरालीलाइन के देउरा में प्रतायशियो के पर्चा वापस लेने के बाद सीमा निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गईं। इसी प्रकार चिरईगांव ब्लाक के शिवदशा में पर्चा वापसी के बाद किरन देवी निर्विरोध निर्वाचित चुन ली गईं। अब चिरईगांव के सिरिस्ति, पिंडरा के नन्दापुर, चोलापुर के छित्तमपुर में चुनाव होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.