मीरजापुर, जेएनएन। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बेटा बनकर लोगों को चूना लगाने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कछवां थानाक्षेत्र के गोधना गांव निवासी दिनेश मौर्या पुत्र शीतला मौर्या को पुलिस ने आधा दर्जन मामलों में पाबंद किया है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का भी दौर जारी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया आरोपित इन दिनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का पुत्र आशीष मौर्या बनकर अपनी धौंस जमाता फिर रहा था।
मीरजापुर पुलिस के लिए हद तो तब हो गई जब डिप्टी सीएम का बेटा बनकर आरोपित पुलिस अधीक्षक को भी फोन करके अर्दब में लेने लगा। उसी मामले में आरोपित कछवां थाना के सीयूजी नंबर पर भी फोन कर के उप मुख्यमंत्री का बेटा बनकर एक मामले की पैरवी करने लगा। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेमरी मदरसा के रहने वाले संग्राम व विश्वनाथ से भी नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पचास हजार रूपया ले बैठा। पुलिस को जानकारी मिलने पर जब जांच शुरू हुई तो परत दर परत एक एक कर कई मामले खुलते गए। डिप्टी सीएम का बेटा बनकर आशीष ने आवास, शौचालय, हैण्डपम्प आदि दिलाने के नाम पर भी कईयों से रूपये ऐंठे है। साथ ही पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल भी जा चुका है।
वहीं पुलिस अधीक्षक को हड़काने के बाद मामला उजागर हुआ तो शातिर आरोपित के खिलाफ आधा दर्जन मामलों में मुकदमा दर्ज कर उसे मंगलवार को आखिरकार जेल भेज दिया गया। वहीं इसी दौरान उसकी पैरवी में आए थाने पर एक वकील साहब को भी पुलिस कर्मियों की ओर से खरी- खोटी सुननी पड़ी। साथ ही एक सफाई कर्मी भी बगैर इजाजत के मोबाईल पर वह लाकअप के पास जाकर बात करना चाहता था जिसे डांटकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस भी आरोपित की इस हरकत और दुस्साहस से दंग रह गई।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।