Move to Jagran APP

वाराणसी में पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटीरत कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पहुंचीं 39

पंचायत चुनाव में ड्यूटीरत कर्मचारियों की कोविड से हुई मौत पर अब 30 लाख रुपये परिजनों को मिलेंगे। शासनादेश जारी हो चुका है।आयोग को कोविड से 39 व एक की दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी आनलाइन भेज दी गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 09:10 PM (IST)Updated: Fri, 04 Jun 2021 09:10 PM (IST)
वाराणसी में पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटीरत कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पहुंचीं 39
कोविड से 39 व एक की दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी आनलाइन भेज दी गई है।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटीरत कर्मचारियों की कोविड से हुई मौत पर अब 30 लाख रुपये परिजनों को मिलेंगे। शासनादेश जारी हो चुका है। दूसरी तरफ शासन ने इस बाबत आनलाइल आवेदन करने की बात कही है। परिजन आनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है। इसके अलावा आनलाइन आवेदन पर नजर रखने के लिए वाराणसी मंडल के लिए शासन से एक अधिकारी की भी तैनाती की गई है। उक्त अधिकारी की स्वीकृति के बाद धनराशि जारी होगी।

loksabha election banner

जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कोविड संक्रमण से 35 कर्मचारियों की मौत की जानकारी पहले से प्रशासन के संज्ञान में रही। जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत में 35 लोगों के आवेदन पहले ही आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त विनोद कुमार सिंह, आरक्षी पुलिस विभाग की रोडवेज बस में जाते समय स्वयं के रायफल से गोली चलने से मौत की घटना अलग है। तीन दिन के अदंर कोविड से एक माह के अंदर मरने वाले चार और लोगों के परिजनों की ओर से आवेदन आए हैं। इस तरफ अब संख्या 39 हो चुकी है। इसमें से शिक्षा समेत अन्य विभाग के कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि संख्या और भी बढ़ सकती है। घटना से अभी कुछ लोग ऊबर नहीं पाएं हैं। ऐसी स्थिति में कुछ वक्त लग सकता है। शासन की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है कि पंचायत चुनाव के 30 दिन बाद तक किसी कर्मचारी की मौत हुई है तो उसके परिजन को 30 लाख रुपये अनुग्रह राशि के रूप में दिए जाएंगे। बहरहाल, जिला पंचायत निर्वाचन कार्यालय की ओर से आयोग को कोविड से 39 व एक की दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी आनलाइन भेज दी गई है।

कोविड से इन विभागों के अफसरों, शिक्षकों व कर्मियों की हुई मौत

-- विनोद कुमार मौर्या -- अवर अभियंता मूसा खांड बांध प्रंखड वाराणसी

-- संतोष कुमार सिंह - प्रवक्ता, उदय प्रताप इंटर कालेज

-- रविशंकर पांडेय - सहायक अध्यापक, डीएवी इंटर कालेज

-- अरुण कुमार मिश्र- परिचारक - जय नारायण इंटर कालेज

-- सुशील कुमार श्रीवास्तव - प्रवक्ता- महाबोधि इंटर कालेज

-- श्याम शंकर तिवारी- सहायक अध्यापक, सरस्वती इंटर कालेज सुडिया

-- पवन प्रकाश श्रीवास्तव - प्रधानाध्यापक - विकास खंड चोलापुर

-- शिवादित्य चौबे -- सहायक अध्यापक विकास खंड चोलापुर

- विजय कुमार जैसर- सहायक अध्यापक विकास खंड चोलापुर

-- दिनेश वर्मा - सहायक अध्यापक विकास खंड पिंडरा

-- शंकर प्रसाद - प्रधानाध्यापक -प्राथमिक पाठशाला औढ़े काशी विद्यापीठ

-सुरेश चंद्र पांडेय -- सहायक अध्यापक - कंपोजिट विद्यायल अलाउद्दीनपुर काशी विद्यापीठ

-- प्रतिभा रानी -- सहायक अध्यापक - संविलियिन विद्यालय अमरपटटी चिरईगांव

-- अनंत कुमार राय, सहायक अध्यापक, प्राथमिक पाठशाला जोल्हा भेलूपुर

- द्वारिका सिंह, चपरासी प्राथमिक कन्या विद्यालय चितईपुर

-प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक मानव शिक्षण संस्थान ललिताघाट

-सुनील कुमार चक्रवाल, सहायक अध्यापक, प्राथमिक पाठशाला बिहड़ा

-सुनीता देवी, सहायक अध्यापक प्राथमिक पाठशाला सेवापुरी

-महेंद्र नाथ यादव, सहायक अध्यापक सेवापुरी -- राजेश कुमार, सहायक अध्यापक सेवापुरी -- गिरिश चंद्र श्रीवास्तव, आशुलिपिक बीएसए कार्यालय

-- बिरजू कुमार गौड़, सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग बड़ागांव

-- अजय कुमार सिंह- शिक्षा मित्र, प्राथमिक पा. नोनियापुर बड़ागांव -- बैकुण्ठ नाथ चतुर्वेदी- अनुचर उच्च प्राथमिक पा. सिसवां बड़ागांव

-भोलेंद्र कुमार - वरिष्ठ सहायक अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यालय

- ज्योति श्रीवास्तव - प्रधान सहायक अधीक्षण अभियंता 44 वृत्त पीडब्ल्यूडी

-बनवारी- बेलदार, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग-नेताराम- चौकीदार अधीक्षण अभियंता लोनिवि

-नरेश - बेलदार, अधीक्षण अभियंता निर्माण लोनिवि

-जगधारी - बेलदार, अधीक्षण अभियंता निर्माण लोनिवि

-लुजई- बेलदार अधीक्षण अभियंता निर्माण लोनिवि

- राजीव रत्न सोनी- लेखाकार, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

-बबिता सिंह - प्रधान सहायक अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई वृत्त पीडब्ल्यूडी

-श्रीनिवास राम निरीक्षक रेशम -उप निदेशक रेशम कार्यालय

-विजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक जूनियर हा.स्कूल खरगीपुर चिरईगांव

-शिवजी यादव- पत्रवाहक जिला पूर्ति कार्यालय

-पंकज लाल श्रीवास्तव - प्रयोगशाला सहायक , बलदेव पीजी कालेज

-सतीश कुमार - विद्युत सुरक्षा अधिकारी, एडी कार्यालय विद्युत सुरक्षा

-रामकृत राम-चौकीदार वन संरक्षण कार्यालय वाराणसी 

आश्रितों को नौकरी देने का पहले ही निर्देश

पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान हुई मौत के मामले में आश्रितों को तत्काल नौकरी देने के कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से पहले ही दिए जा चुके हैं। इस बाबत विभागाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि तत्काल आश्रितों को नौकरी दिलाने में विभागाध्यक्ष जुटे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.