Move to Jagran APP

वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर आधा दर्जन बेसहारा गोवंश की कुचलकर दर्दनाक मौत

वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर गुरुवार भोर में अज्ञात भारी वाहन से कुचलकर आधा दर्जन बेसहारा गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 11:36 AM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 11:36 AM (IST)
वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर आधा दर्जन बेसहारा गोवंश की कुचलकर दर्दनाक मौत
वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर आधा दर्जन बेसहारा गोवंश की कुचलकर दर्दनाक मौत

वाराणसी, जेएनएन। चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत तरांव ग्राम समीप वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर गुरुवार भोर में अज्ञात भारी वाहन से कुचलकर आधा दर्जन बेसहारा गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल एक गोवंश चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी स्थिति भी मरणासन्न बनी हुई है। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर जगह-जगह बेसहारा गोवंश दिन रात बैठे रहते हैं।

loksabha election banner

गुरुवार भोर में किसी भारी वाहन से ने कई गोवंश को कुचल दिया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि एक-दो मृतक गोवंश के लगभग 50 मीटर तक घिसटने के निशान सड़क पर दिखे। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण जुट गये। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी चोलापुर कौशल सिंह को घटना की सूचना दी। मौके पर चोलापुर पशु चिकित्सक डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी ने गंभीर घायल एक गोवंश को प्राथमिक उपचार दिया। मौके पर पहुंचे दानगंज चौकी के पुलिसकर्मियों ने एनएचएआई अधिकारियों की मदद से जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदवाकर सभी मृत गोवंश को मिट्टी से ढकवाया।

चोलापुर क्षेत्र में इस समय कुल सात गौशालाएं

खंड विकास अधिकारी चोलापुर कौशल कुमार सिंह व पशु चिकित्सक विजय त्रिपाठी ने बताया कि विकास खंड चोलापुर क्षेत्र में वर्तमान समय में कुल सात गौशाला चल रही है जिनमें भदवां, देवराई, गोसाईपुर (सहड़ी), चोलापुर, परानापुर, हड़ियाडीह व बेला में है। जबकि चार अन्य गौशालाएं छित्तमपुर, बहादुरपुर, लालमन कोट और रूपचंदपुर ग्राम में बहुत जल्द शुरू की जाएंगी।

लापरवाही की कीमत गोवंशों ने जान देकर चुकाई

स्थानीय निवासी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि बेसहारा पशुओं के इंतजाम को लेकर वह खंड विकास अधिकारी व उच्चाधिकारियों से कई बार अवगत करा चुके हैं। आए दिन दो पहिया वाहन सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं, अततः अधिकारियों की लापरवाही की कीमत इतने पशुओं को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। वहीं मौके पर पहुंचे प्रधानपति अमरनाथ यादव, अशोक सोनकर, रितेश तिवारी, भोलू तिवारी, अवनीश सिंह समेत अन्य लोगों ने भी घटना को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.