Move to Jagran APP

दीपावली पर भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को देगा 4-जी का तोहफा

देश में केरल प्रांत से शुरू हुई बीएसएनएल की सफल 4-जी सेवा की मुहिम के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी दीपावली से पूर्व ही छाने की तैयारी में है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 05:20 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 05:20 PM (IST)
दीपावली पर भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को देगा 4-जी का तोहफा
दीपावली पर भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को देगा 4-जी का तोहफा

मऊ [शैलेश अस्थाना] : अब दीवाली से पूर्व पूर्वांचल में डेटा-वार छिड़ेगा, क्योंकि बीएसएनएल यानि भारत संचार निगम लिमिटेड भी 4-जी सेवा देने के लिए मैदान में कूद पड़ा है। सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली तक पूर्वांचल में बीएसएनएल की फोर-जी सेवा आरंभ हो जाएगी। देश में केरल प्रांत से शुरू हुई बीएसएनएल की सफल 4-जी सेवा की मुहिम के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी छाने की तैयारी में है। इसके लिए सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके लिए सभी मोबाइल बीटीएस यानि बेस ट्रांसीवर स्टेशन को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। सभी बीटीएस को फाइवर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। 4-जी सेवा के लिए शीर्ष स्तर पर स्पेक्ट्रम बीएसएनएल को मिल चुका है। 

loksabha election banner

 भारत संचार निगम लिमिटेड का 2-जी सेवाओं के लिए एरिक्शन कंपनी से 2022 तक करार है। जहां नेटवर्किंग सुविधा मुकम्मल है, वहां 500 केबीपीएस के आसपास डेटा मिलता है जो काफी धीमी होती है। इसी बीच बीएसएनएल ने 2-जी को 3-जी में कनवर्ट कर लिया। 3-जी की सेवाएं अधिकतर नगर क्षेत्र में ही उपलब्ध हैं। इसके तहत अब उपभोक्ताओं को 12 से लेकर 20 एमबीपीएस तक डेटा वैल्यू मिलता है। अब 3-जी को अपग्रेड करते हुए 4-जी में तब्दील किया जा रहा है। माना जा रहा है कि 4-जी सेवा से उपभोक्ताओं को 25 से 40 एमबीपीएस तक की डेटा वैल्यू मिलेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के तहत सभी मोबाइल बीटीएस को फाइवर कनेक्टिविटी से लैश किया जा रहा है। सलाहकार बीएसएनएल टीएसी सदस्य चंदन ब्रह्मयोगी बताते हैं कि सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली पर उपभोक्ताओं को 4-जी सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। फाइवर कनेक्टिविटी से बीटीएस को अपग्रेड करने के लिए जेटीई कंपनी को काम सौंपा गया है। इससे जहां डेटा सेवाएं काफी तेज होंगी तो वायस काल भी क्वालिटी प्रोडक्ट होगी। 

प्राइवेट कंपनियां दे रहीं 4-जी के नाम धोखा

विभाग की माने तो प्राइवेट कंपनियां 4-जी के नाम पर महज 5 से 10 एमबीपीएस तक ही डेटा उपलब्ध कराती हैं, जो बीएसएनएल की 3जी से भी कम है। जबकि बीएसएनएल का 2जी व 3जी के लिए 2022 तक करार है परंतु चार वर्ष पूर्व ही इसे अपग्रेड करते हुए 4-जी सेवाएं देने की ओर बीएसएनएल आगे बढ़ चुका है। इसके आने के बाद संचार सेवाओ में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी तथा उपभोक्ताओं को डेटावार का लाभ मिलेगा।

मुख्यमार्गों को जोड़ने की योजना

डिजिटल इंडिया के तहत बीएसएनएल 4-जी सेवा देने की तैयारी के तहत पहले मुख्यमार्गों पर पड़ने वाले बीटीएस को चयनित किया गया है। इसमें राजमार्ग, राज्यमार्ग से लगायत जनपद स्तरीय मार्ग शामिल हैं। मुख्य मार्गों से पांच किलोमीटर क्षेत्र को इससे लैश किया जाएगा। 

प्रथम चरण में यहां के बीटीएस होंगे अपग्रेड

राष्ट्रीय राजमार्ग 29 : बीटीएस अपग्रेडिंग के पहले चरण में वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर पड़ने वाली बीटीएस बढुआ गोदाम, कल्पनाथनगर, कलेक्ट्रेट, गाजीपुर तिराहा, बरपुर, भीटी, भुजौटी, कोपागंज, कल्यानपुर, घोसी प्रथम, घोसी द्वितीय, अमिला, बोझी, गोंठा, दोहरीघाट।

द्वितीय चरण

बलिया-आजमगढ़ राज्यमार्ग : मुहम्मदाबाद गोहना, खुरहट प्रथम, द्वितीय, बड़ागांव, मिर्जाहादीपुरा, अदरी, पहसा, हलधरपुर, रतनपुरा।

आजमगढ़-गाजीपुर राज्यमार्ग : चिरैयाकोट, रानीपुर, सरसेना, काझा। 

बोले अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के तहत बीएसएनएल भी जल्द ही 4-जी सेवा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए सभी मोबाइल बीटीएस को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। जहां की मशीने पुरानी है तथा जर्जर है उन्हें बदला जाएगा। उपभाेक्ताओं को बेहतर संचार सेवाएं उपलब्ध होंगी।  -ओएन पांडेय, जिला प्रबंधक दूरसंचार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.