Move to Jagran APP

Coronavirus Update Varanasi में तीन पुलिसकर्मी समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 7 नए बनेंगे हॉटस्‍पॉट

Coronavirus Update वाराणसी में रविवार को 14 नए केस सामने आए हैं। इनमें 3 पुलिसकर्मी एक महिला साड़ी व्यापारी और 10 प्रवासी शामिल हैं l

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 31 May 2020 06:07 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 09:19 AM (IST)
Coronavirus Update Varanasi में तीन पुलिसकर्मी समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 7 नए बनेंगे हॉटस्‍पॉट
Coronavirus Update Varanasi में तीन पुलिसकर्मी समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 7 नए बनेंगे हॉटस्‍पॉट

वाराणसी, जेएनएन। Coronavirus Update वाराणसी में रविवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन मरीजों में 3 पुलिसकर्मी, एक महिला साड़ी व्यापारी और 10 प्रवासी शामिल हैं l 10 प्रवासी मरीजों में एक 60 वर्षीय मरीज उमरहा बराई थाना चौबेपुर का निवासी है, जो मुंबई से कार द्वारा उमरहा बराई हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के साथ वाराणसी वापस आया थाl

loksabha election banner

30 वर्षीय दूसरी मरीज ग्राम हीरामनपुर थाना फूलपुर की निवासी है l हीरामनपुर हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव हुए मरीज की पत्नी है जो मुंबई से उसके साथ कार द्वारा वाराणसी वापस आई थी l तीसरा 42 वर्षीय मरीज ग्राम मोकलपुर थाना चौबेपुर का रहने वाला है l मुंबई में यह एक डेयरी में काम करता था l  मोकलपुर हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव हुए मरीज के साथ मुंबई से वाराणसी वापस आया था l चौथा 30 वर्षीय मरीज ग्राम छीतमपुर थाना चौबेपुर का निवासी है l सूरत से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया l सूरत में पावर लूम चलाता था l 23 वर्षीय पांचवा मरीज अमीलो थाना बड़ागांव का रहने वाला है l मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया l मुंबई में नौकरी करता था l छठा 48 वर्षीय मरीज ग्राम सराय टिकरी थाना चौबेपुर का रहने वाला है l भरतपुर में सब्जी का व्यापार करता था l ट्रक द्वारा भरतपुर राजस्थान से वाराणसी वापस आया l

मुंबई में करता था कैमरामैन का काम

36 वर्षीय सातवां मरीज न्यू कॉलोनी सोएपुर थाना कैंट का रहने वाला है l दिनांक 25 मई को दिल्ली से फ्लाइट द्वारा वाराणसी वापस आया l 32 वर्षीय आठवीं मरीज ग्राम रतनपुर थाना बड़ागांव की रहने वाली है। मुंबई से ट्रेन से वापस आई l 35 वर्षीय 9th मरीज ग्राम रतनपुर थाना बड़ागांव का रहने वाला हैl मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया मुंबई में यह एक व्यापारी है l  27 वर्षीय दसवां मरीज ग्राम हरिहरपुर थाना जनसा का रहने वाला हैl मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया l मुंबई में यह मरीज कैमरामैन का काम करता था l 40 वर्षीय 11वीं मरीज 6- मुहानी थाना जैतपुरा की रहने वाली है l वाराणसी की यह एक साड़ी व्यापारी है।

तीन मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए सीओ सदर के हमराही की कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित

शेष तीन मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए सीओ सदर के हमराही की कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित हैं। तीनों मरीज पुलिस लाइन की बैरक नंबर 8 में रहते थे। वर्तमान में यह शिवपुर सीएससी में क्वॉरेंटाइन है, जिनको तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया l पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 1 एवं ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 5 कुल 6 मरीजों के फॉलो अप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है l स्वस्थ हुए मरीजों का संबंध प्रेमचंद नगर, गरखड़ा, जगदीशपुर, हरिभानपुर, सूजाबाद एवं पहाड़पुर हॉटस्पॉट से है।

सात नए हॉटस्‍पॉट, कुल संख्या 92

इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 हो गई हैl 117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है l छीतमपुर थाना चौबेपुर, अमीलो थाना बड़ागांव, सराय टिकरी थाना चौबेपुर, सोएपुर थाना कैंट, रतनपुर थाना बड़ागांव, हरिहरपुर थाना जनसा एवं 6-मुहानी थाना जैतपुरा नए हॉटस्पॉट बनेंगे l इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 92 हो गई है ,28 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं lवर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 64 है, जिसमें से 24 ऑरेंज जोन में एवं 40 रेड जोन में हैl  जनपद में आज कुल 101 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 5735 सैंपल लिए जा चुके हैं l जिसमें से 5367 का परिणाम प्राप्त हो चुका है, 368 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 5185 नेगेटिव एवं 182 पॉजिटिव है l


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.