Move to Jagran APP

Coronavirus News Update in Varanasi : हर दो घंटे में कोरोना से एक मौत, हर मिनट मिल रहे पाजिटिव

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से रविवार को 6394 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए जिनमें 1597 पाजिटिव व 4797 निगेटिव रहे। हर मिनट पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है तो वहीं हर दो घंटे में एक मौत हो रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 06:30 AM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 06:30 AM (IST)
Coronavirus News Update in Varanasi : हर दो घंटे में कोरोना से एक मौत, हर मिनट मिल रहे पाजिटिव
वाराणसी में अब तक 42303 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 26891 स्वस्थ भी हो चुके हैं।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना संक्रमण दर में 24 घंटे में आई 11 फीसद तक की गिरावट ने जहां स्वास्थ्य विभाग को थोड़ा सुकून दिया, वहीं एक ही दिन में 10 मौतों ने महकमे की नीदें उड़ा दी। रविवार को जहां 1597 पाजिटिव मरीज मिले, तो वहीं कोरोना के चलते दस लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यानी हर मिनट पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है तो वहीं हर दो घंटे में एक मौत हो रही है। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 427 हो गया है।

loksabha election banner

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से रविवार को 6394 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 1597 पाजिटिव व 4797 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। कोविड लेवल-थ्री हास्पिटल बीएचयू में गायघाट निवासी 61 वर्षीय पुरुष, तुलसीपुर-छित्तूपुर निवासिनी 72 वर्षीय महिला, शिवपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष, भगवानपुर निवासी 70 पुरुष, मिर्जामुराद निवासिनी 80 वर्षीय महिला, सामने घाट निवासिनी 45 वर्षीय महिला, जिला अस्पताल में टकटकपुर निवासिनी 37 वर्षीय महिला, वाराणसी निवासी 52 वर्षीय पुरुष, जिला जेल निवासिनी 50 वर्षीय महिला समेत एपेक्स हास्पिटल में गुरुधाम कालोनी-भेलूपुर निवासिनी 68 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, होम आइसोलेशन के 1149 व हास्पिटल में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 42303 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 26891 स्वस्थ भी हो चुके हैं। विगत 28 मार्च को जहां सक्रिय काेरोना मरीजों की संख्या केवल 348 थी, वहीं वर्तमान में 14975 है। वहीं 5588 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

इस माह ऐसी रही कोरोना की रफ्तार

अप्रैल परिणाम पाजिटव दर

18 6394 1597 24.97

17 6318 2272 35.96

16 5598 2002 35.76

15 6874 2484 36.13

14 6617 1484 22.42

13 6486 1376 21.21

12 6120 1347 22.01

11 7800 1520 19.48

10 6557 1176 17.93

9 5304 929 17.51

8 4805 743 15.46

7 4499 519 11.53

6 4229 696 16.45

5 4637 432 09.31

4 4000 394 09.85

3 4098 237 05.78

2 4710 223 04.73

1 4021 196 04.87

बनारस को मिली 10 हाई फ्लो नेजल कैनुला मशीन

लेवल-टू कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में बेहद कारगर हाई फ्लो नेजल कैनुला मशीन की पहली खेप रविवार शाम बनारस पहुंची। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के प्रयास से पहली खेप में जिले को केवल 10 मशीनें मिली हैं, जिनमें से पांच दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय व पांच सेंट्रल हास्पिटल बरेका में मंगलवार तक इंस्टाल की जाएंगी। दोनों चिकित्सालयों में इंस्टालेशन विशेषज्ञों की देख-रेख में हो रहा है। हाई फ्लो नेजल कैनुला मशीन लगने से कोरोना मरीजों के इलाज में सहुलियत होगी।

मेडिकल स्टोर संचालक अब देंगे कोरोना किट

होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों के परिवारीजनों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। मेडिकल स्टोर संचालकों को अब कोविड से संबंधित दवाओं की किट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कोविड कमांड सेंटर में इमरजेंसी टेलीफोन लाइन 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। इसके माध्यम से होम आइसोलेशन के मरीजों को लगातार चिकित्सीय परामर्श देने के साथ ही जरूरत पड़ने पर दवा भी लिख कर व्हाट्सएप की जाएगी। व्यवस्था को लेकर एमएलसी एके शर्मा, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को बैठक की। एके शर्मा ने बताया कि डाक्टर कोविड कमांड सेंटर से दवा आदि की जानकारी सहित बचाव संबंधी सलाह दे रहे हैं। सभी अस्पतालों में प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी लगाए गए हैं, जो मरीजों के भर्ती होने व अन्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान देंगे। सरकारी एवं निजी काेविड अस्पतालों में दवा, आक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ व डाक्टर आदि की व्यवस्था कमांड सेंटर के जरिए बढ़ाई जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों का समय से इलाज किया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.