Move to Jagran APP

पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण सुस्‍त, बीएचयू थर्ड डिवीजन तो ग्रामीण केंद्र अव्वल

वाराणसी में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के दूसरे सत्र में लक्ष्य के सापेक्ष जिले का टीकाकरण दर 58.34 फीसद रहा। जागरुकता के तमाम प्रयासों के बीच ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियाें के पहुंचने व टीके लगवाने के दर बेहतर रही।

By Abhishek sharmaEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 12:05 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 12:05 PM (IST)
पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण सुस्‍त, बीएचयू थर्ड डिवीजन तो ग्रामीण केंद्र अव्वल
वाराणसी में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के दूसरे सत्र में लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण दर 58.34 फीसद रहा।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के दूसरे सत्र में लक्ष्य के सापेक्ष जिले का टीकाकरण दर 58.34 फीसद रहा। जागरुकता के तमाम प्रयासों के बीच ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियाें के पहुंचने व टीके लगवाने के दर बेहतर रही। सीएचसी हाथी पर यह आंकड़ा 84 फीसद तो वहीं गंगापुर में 68 फीसद रहा। वहीं चिकित्सा क्षेत्र में समूचे पूर्वांचल का नेतृत्व करने वाले आइएमएस-बीएचयू के दो केंद्रों पर कुल मिलाकर टीकाकरण की दर महज 38.32 फीसद पर सिमट गई।  

loksabha election banner

केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति

केंद्र लक्ष्य लगे टीके फीसद
महिला हास्पिटल 186 155 83.33
जिला हास्पिटल 126 91      72.22
आइएमएस-बीएचयू 187  77      41.17
ट्रामा सेंटर-बीएचयू 100 33       33.00
हेरिटेज-भदवर 206  77 37.37
सीएचसी मिसिरपुर 200 26       13.00
सीएचसी अराजीलाइन 200 131       65.5
सीएचसी हाथीबाजार 200   168        84.00
सीएचसी गंगापुर 200 137      68.50
पीएचसी बड़ागांव 200    116       58.00
पीएचसी हरहुआ     200   39         19.50
सीएचसी चोलापुर    200   130       65.00
सीएचसी नरपतपुर   200   134       67.00
एलबीएस हास्पिटल    78    62       79.48
बरेका हास्पिटल     200   167     83.50
पीएचसी शिवपुर    200    139       69.50

कोरोना टीके को लेकर गांव से लेकर शहर तक के केंद्रों पर खासा उत्साह बना रहा। वहीं पीएम के वर्चुअल संवाद के बाद यह दूना हो गया। वहीं बीएचयू जैसे संस्थान में पीएम के संवाद का भी कोई असर नहीं दिखा। ट्रामा सेंटर-बीएचयू में 100 लाभार्थियों को पहुंचना था, लेकिन पहुंचे केवल 33 ही। वहीं आइएमएस-बीएचयू में 187 में से केवल 77 लाभार्थी पहुंचे। यानी ट्रामा सेंटर व आइएमएस-बीएचयू में टीकाकरण से कवर होने वाले लाभार्थियों की दर क्रमश: 33 फीसद व 41.17 फीसद रही। 22 जनवरी को जिले के 15 केंद्रों पर दो सत्रों में पूर्व निर्धारित 2883 लाभार्थियों में से 1682 को टीके लगाए गए थे। 16 जनवरी के मुकाबले यह 7.16 फीसद कम था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.