Move to Jagran APP

Corona Vaccination Center in Varanasi : रिक्शा-ठेला चालक अर्बन सीएचसी चौकाघाट में लगवाएं कोरोना टीका

Corona Vaccination Center in Varanasi वाराणसी में स्ट्रीट वेंडर स्पेशल 18 से 44 वर्ष के 50 लाभार्थी तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लाभार्थियों (रेहड़ी पटरी सब्जी विक्रेता रिक्शा व ठेला चालक) को अर्बन सीएचसी चौकाघाट में टीका लगाया जाएगा। ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 17 Jun 2021 07:10 AM (IST)Updated: Thu, 17 Jun 2021 07:10 AM (IST)
Corona Vaccination Center in Varanasi  : रिक्शा-ठेला चालक अर्बन सीएचसी चौकाघाट में लगवाएं कोरोना टीका
रेहड़ी, पटरी, सब्जी विक्रेता, रिक्शा व ठेला चालक को अर्बन सीएचसी चौकाघाट में टीका लगाया जाएगा।

वाराणसी, जेएनएन। टीकाकरण महाअभियान के क्रम में गुरुवार को 141 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए 88 व 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 53 केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडर स्पेशल 18 से 44 वर्ष के 50 लाभार्थी तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लाभार्थियों (रेहड़ी, पटरी, सब्जी विक्रेता, रिक्शा व ठेला चालक) को अर्बन सीएचसी चौकाघाट में टीका लगाया जाएगा। वहीं ड्राईवर बूथ स्पेशल 18 से 44 वर्ष के 50 लाभार्थी तथा 45 वर्ष से ऊपर के 50 लाभार्थियों (बस, टैक्सी, कामर्शियल चालकों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व बस कंडक्टर) को आरटीओ आफिस (बाबतपुर) में प्रतिरक्षित किया जाएगा।

loksabha election banner

वहीं कार्यस्थल मनोरंजन हाल जिला न्यायालय, विकास भवन, मंडलीय हास्पिटल एनईआर, एलडीएम आफिस अहिरौली, एलटी कॉलेज अर्दली बाजार, एमडी आफिस विद्युत विभाग भिखारीपुर व रोडवेज कैंट पर 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे। जिला महिला चिकित्सालय-कबीरचौरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाइन पर महिला स्पेशल एवं अर्बन सीएचसी शिवपुर, एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा व एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में अभिभावक स्पेशल केंद्र आयोजित होंगे। अभिभावक स्पेशल एवं महिला स्पेशल केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष तक के ही लाभार्थी प्रतिरक्षित किए जाएंगे। व्यापार मंडल के लिए व्यापार भवन गोला दीनानाथ, मुस्लिम इंटर कालेज-लल्लापुरा, केशव आटोमोबाइल-ककरमत्ता, जल पुलिस चौकी-दशाश्वमेध घाट, मदरसा इस्लामिया-मदनपुरा व एमएसएमई कार्यालय चांदपुर में विशेष सत्र आयोजित होंगे।

स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3833 लाभार्थी

जनपद के विभिन्न केंद्रों पर बुधवार को 149 टीकाकरण सत्र आयोजित हुए, जिन पर 9594 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष तक के 5761 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3833 लाभार्थी शामिल थे। वहीं तीन अभिभावक स्पेशल केंद्रों पर 241 एवं दो महिला स्पेशल केंद्रों पर महज 93 लाभार्थियों ने कोरोना टीका लगवाया।

सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि 8459 लाभार्थियों को प्रथम डोज, जबकि 1135 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। 18 से 44 वर्ष वालों के लिए 50 सत्र आयोजित किए गए थे। इनमें 5285 लाभार्थियों को प्रथम एवं 476 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.