Move to Jagran APP

Corona infection in Varanasi : 24 घंटों में तीन फीसद घटी संक्रमण दर, सात दिन बाद दहाई के नीचे मौतों का आंकड़ा

वाराणसी में कोरोना संक्रमण विगत 24 घंटे में कोरेाना संक्रमण दर में 2.86 फीसद की कमी दर्ज की गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले रिकार्ड 8483 सैंपलों के परिणाम में 1328 पाजिटिव मिले। लैबाें में 5708 सैंपल पेंडिंग है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 08:50 AM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 01:15 PM (IST)
Corona infection in Varanasi : 24 घंटों में तीन फीसद घटी संक्रमण दर, सात दिन बाद दहाई के नीचे मौतों का आंकड़ा
तकरीबन एक सप्ताह के बाद आखिरकार मौतों का आंकड़ा दहाई के नीचे आया

वाराणसी, जेएनएन। तकरीबन एक सप्ताह के बाद आखिरकार मौतों का आंकड़ा दहाई के नीचे आया तो वहीं विगत 24 घंटे में कोरेाना संक्रमण दर में 2.86 फीसद की कमी दर्ज की गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले रिकार्ड 8483 सैंपलों के परिणाम में 1328 पाजिटिव मिले, तो वहीं कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ जिले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 607 हो गया। अधिकांश नए मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

loksabha election banner

ईएसआइसी हास्पिटल में सारनाथ निवासी 64 वर्षीय, पिंडरा-फूलपुर निवासी 65 व 63 पुरुष एवं पांडेयपुर निवासिनी 54 वर्षीय महिला, बीएचयू हास्पिटल में लंका निवासी 50 वर्षीय पुरुष, सेंटल हास्पिटल बरेका में ककरमत्ता निवासिनी 75 वर्षीय महिला, ट्रामा सेंटर-बीएचयू में अशोक पुरम कालोनी निवासी 66 वर्षीय पुरुष व महमूरगंज निवासिनी 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं होम आइसोलेशन के 1219 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 117 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव अाने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 70795 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 54710 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 15478 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। उधर, लैबाें में 5708 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

बीएचयू में 91 व मदर टेरेसा आश्रम में मिले 16 संक्रमित 

संक्रमितों में बीएचयू के 91 लोग शामिल हैं, तो वहीं शिवाला घाट स्थित मदर टेरेसा आश्रम के 16 लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं संजय नगर कालोनी में चार, संदरपुर में नौ, कोनिया में छह, सोनापुरा में पांच, शिवपुर में 11, अर्दली बाजार में पांच, पहड़िया में 11, विवेकानंदपुरम कॉलोनी में पांच, भेलूपूर में 13, गिलट बाजार में छह, नरोत्तम नगर कॉलोनी में छह, लक्सा में सात, चितईपुर में पांच, खजुरी में छह, 39 जीटीसी में आठ, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में चार लोग सहित अन्य क्षेत्र में एक-एक लोग संक्रमित हुए हैं।

इस तरह कम हुआ मौतों का आंकड़ा

 दिनांक मौतें

मई

04 08

03 17

02 11

01 15

अप्रैल

30 13

29 14

28 10

27 13

26 07

ऐसी रही कोरोना की रफ्तार 

दिनांक परिणाम पाजिटव दर

मई

04 8483 1328 15.65

03 5358 992 18.51

02 7232 1294 17.89

01 9619 1765 18.35

अप्रैल

30 7136 1690 23.68

29 5800 1384 23.86

28 6404 1869 29.18

27 5532 1691 30.56

26 6082 1856 30.51

25 5819 1967 33.80

24 6927 2168 31.29

23 7074 2420 34.20

22 5257 1597 30.37

21 6619 2264 34.20

20 6332 1887 31.28

19 6312 2320 36.75

18 6394 1597 24.97

17 6318 2272 35.96

16 5598 2002 35.76

15 6874 2484 36.13

14 6617 1484 22.42

13 6486 1376 21.21

12 6120 1347 22.01

11 7800 1520 19.48

10 6557 1176 17.93

9 5304 929 17.51

8 4805 743 15.46

7 4499 519 11.53

6 4229 696 16.45

5 4637 432 09.31

4 4000 394 09.85

3 4098 237 05.78

2 4710 223 04.73

1 4021 196 04.87


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.