Move to Jagran APP

काशी में बोले सीएम योगी- प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सुरक्षा में कोई कसर न रहे

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी देर शाम सात बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 11:57 AM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2019 10:59 PM (IST)
काशी में बोले सीएम योगी- प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सुरक्षा में कोई कसर न रहे
काशी में बोले सीएम योगी- प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सुरक्षा में कोई कसर न रहे

वाराणसी, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में होंगे। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास करने के साथ ही मोदी टीएफसी में राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना में लाभान्वित महिलाओं से वार्ता करेंगे और उनके द्वारा तैयार उत्पाद को भी देखेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार रात पौने नौ बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक के साथ ही बाबा दरबार में मत्था टेका और विश्वनाथ कारिडोर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। 

loksabha election banner

सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान योगी ने पूरे शहर की साफ - सफाई को कहा। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन हो रहा है, काशीवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर स्ट्राइक से भारत की विश्व मे नई पहचान एवं धमक बनी हैं। स्ट्राइक के बाद आतंकी बौखलाए हैं, पीएम की सुरक्षा को लेकर किसी स्तर पर समझौता नहीं होना चाहिए। खुफिया तंत्र व सुरक्षा एजेंसियों के सभी इनपुट पर काम हो। 

बैठक में सूचना राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, एमएलसी केदार सिंह, विधायक रविंद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नारायण सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, एडीजी पीवी रामा शास्त्री, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आइजी विजय सिंह मीणा, डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

100 साल लग गए बाबा दरबार के विस्तार को : विश्वनाथ कारिडोर की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्वनाथ मंदिर के विस्तार व साफ-सफाई को 1916 में सोचा था। गांधी के सपने को साकार होने में 100 वर्ष लग गए। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आज 100 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में धरातल पर उतरा है।

पुलिस ने बढ़ाया मान : प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। प्रयागराज कुंभ में पुलिस व्यवस्था ने इसे और ऊंचाई दी। यूपी पुलिस ने आज पूरे विश्व में अपनी साख बढ़ाई है। प्रधानमंत्री ने काशी को नई गति दिलाई है, उनकी भावना के अनुरूप इसे बनाएं और पुलिस महकमा इसमे अपना सौ प्रतिशत सहयोग दे। प्रवासी भारतीय काशी की धर्म संस्कृति के साथ विकास से भी प्रभावित हुए हैं। प्रवासी भारतीय जो 100-50 वर्ष में भारत नही आये। आज उन्हें भारत की बदली तस्वीर देखकर अच्छा महसूस होता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.