Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला : वाराणसी में मुफ्त मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं, लाभान्वित हुए 2105 मरीज

वाराणसी में 2105 मरीजों की स्वास्थ्य जांच दवा एवं चिकित्सीय परामर्श सब निश्शुल्क दिया गया। इनमें 807 पुरुष 1020 महिलाएं और 278 बच्चे शामिल थे। लोगों को संचारी रोगों डेंगू मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 09:25 PM (IST)Updated: Sun, 21 Nov 2021 09:25 PM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला : वाराणसी में मुफ्त मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं, लाभान्वित हुए  2105 मरीज
लोगों को संचारी रोगों डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। जिले के सभी 52 ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को हुआ। काफी संख्या में लोग पहुंचे। 2105 मरीजों की स्वास्थ्य जांच, दवा एवं चिकित्सीय परामर्श सब निश्शुल्क दिया गया। इनमें 807 पुरुष, 1020 महिलाएं और 278 बच्चे शामिल थे। लोगों को संचारी रोगों डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने ग्रामीण पीएचसी बड़ागांव एवं हरहुआ का निरीक्षण किया। चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मेले का उद्देश्य एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध कराना है। उन्होंने डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए आसपास ज्यादा दिन तक पानी जमा न होने देने की अपील की। बताया कि ठहरे हुए साफ पानी में ही डेंगू का मच्छर पनपता है। साफ-सफाई का ध्यान रखें। गर्म व ताजा खाना खाएं। स्वच्छ व साफ पानी का ही उपयोग करें। "हर शनिवार व रविवार मच्छर पर वार" को ध्यान में रख जमा हुए पानी स्रोतों को नष्ट करें। आयुष्मान भारत योजना के स्टाल लगाकर 177 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए।

1323 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, रही मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था : मेले में कोविड हेल्प डेस्क पर 1323 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। 524 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट हुआ, सभी निगेटिव मिले। 48 लोगों की हेपेटाइटिस-बी व सी की जांच हुई। बुखार के 177 व , 67 लोगों की मलेरिया जांच में एक पाजिटिव मिला। 37 लिवर, 131 श्वसन, 195 उदर, 92 मधुमेह, 306 त्वचा संबंधित मरीज, दो टीबी के संभावित लक्षण दिखने वाले व्यक्ति, 36 एनीमिक), 61 हाइपरटेंशन, 123 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) एवं 775 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। 11 मरीजों को संदर्भित किया गया। दो कुपोषित बच्चे पाए गए। दो मरीजों को चिकित्सीय उपचार के लिए भेजा गया। 37 मरीजों को आंख की स्क्रीनिंग हुई। इनमें पांच को मरीजों को सर्जरी, एक को जनरल सर्जरी, एक को ईएनटी सर्जरी, दो मरीज को ओब्स एवं गायनी सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। मेले में 103 मेडिकल आफिसर एवं 343 पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.