Move to Jagran APP

Ganga Cleaning Campaign : वाराणसी में गंगा के लिए 84 घाटों पर चला सफाई महाअभियान, लोगों ने किया श्रमदान

Ganga Cleaning Campaign प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रथम चरण में संत रविदास घाट से राजघाट तक के 84 घाटों पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जिसका नेतृत्व वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 10:29 AM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 05:39 PM (IST)
Ganga Cleaning Campaign : वाराणसी में गंगा के लिए 84 घाटों पर चला सफाई महाअभियान, लोगों ने किया श्रमदान
Ganga Cleaning Campaign वाराणसी के गंगा घाटों पर रविवार को चला गया स्वच्छता अभियान।

वाराणसी, जेएनएन। Ganga Cleaning Campaign गंगा किनारे के 84 घाटों पर रविवार को सुबह सात से आठ बजे तक एक साथ सफाई महाअभियान चलाया गया। इसके लिए 2000 से ज्‍यादा लोग श्रमदान में जुटे रहें। इससे पहले नवंबर 2014 में भाजपा महानगर की ओर से महाअभियान चलाकर 84 घाटों की सफाई की गई थी। उस दौरान पीएम मोदी ने अस्सी घाट पर फावड़ा चलाकर देशव्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रथम चरण में संत रविदास घाट से राजघाट तक के 84 घाटों पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जिसका नेतृत्व वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया।

loksabha election banner

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में एक बार फिर नगर निगम ने सभी घाटों की सफाई का बीड़ा उठाया गया। इसके लिए डीएफओ को समन्वयक बनाया गया। नगर निगम ने एक सफाई सुपरवाइजर पर 10 सफाईकर्मियों का जिम्मा सौंपा गया। इसमें नगर निगम के 700 कर्मचारी व ग्रामीण क्षेत्र के 600 सफाईकर्मियों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के करीब 700 लोग सहभागी रहे। घाटों पर पांच बाई पांच मीटर का ब्लाक एक-एक सुपरवाईजर के जिम्मे रहे। घाटों की सफाई के साथ ही गंगा में जहां तक नाव लगती है, वहां तक पानी से फूल-मालाओं को निकाला गया। सभी घाटों से कचरा नाव में रखकर खिड़किया घाट लाया जाएगा, जहां से निस्तारण के लिए इसे करसड़ा प्लांट भेजा जाएगा। कचरा निस्तारण का प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह को बनाया गया। निगरानी के लिए अस्सी घाट पर आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पहले की स्थिति व सफाई के बाद की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए ड्रोन से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह के मुताबिक नगर निगम इस अभियान को स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर कर रहे है। इसका  मकसद गंगा की सफाई और इसके प्रति लोगों को जागरुक करना है।

समाजसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन के साथ की सफाई और चलाया जागरूकता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रथम चरण में संत रविदास घाट से राजघाट तक के 84 घाटों पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जिसका नेतृत्व वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।अस्सी घाट पर कार्यक्रम का संचालन सृजन सामाजिक संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह ने किया तथा रैली निकालकर जागरूकता अभियान भी चलाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने घाटों पर स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर नमामि गंगे , मालवीय मिशन ,ब्रम्ह्वेद विद्यालय ,काशी फाउंडेशन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया।स्वच्छता कार्यक्रम में किन्नर समाज ने भी घाट और गंगा में सफाई किया। इस अवसर पर महिलाएं तथा काशी के संभ्रांत लोगों में स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाया।अधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि महीने में सिर्फ एक घंटे श्रमदान से तस्वीर बदल जाएगी।अस्सी घाट से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की शुरुआत की थी।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत और पहल किया गया है जिससे लोगों में जागरुकता आएगी। आगे हर माह के एक रविवार को यह कार्यक्रम चलाया जाएगा । वरुणा और अस्सी नदी पर भी स्वच्छता अभियान चलाकर उसे स्वच्छ और निर्मल किया जाएगा ।कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे जिससे स्वच्छता का सपना साकार किया जा सके।

स्वागतम काशी फाउंडेशन की ओर से दरभंगा घाट संस्था के संयोजक अभिषेक शर्मा और संस्था के सदस्यों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने घाट पर सफाई अभियान चलाया उसके बाद मां गंगा की स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृज चंद्र झा कुलदीप शुक्ला आकाश शर्मा दिलीप चौरसिया अमित त्रिपाठी  आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं अर्पण सोशल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा भी रवि दास घाटपर श्रमदान कर सफाई पर सहयोग किया गया। नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक नीरज मिश्रा के अनुसार  गंगा लगभग 1600 स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर स्वच्छता की शपथ ली और वृहद स्वैच्छिक श्रमदान किया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं के साथ ही जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं सिविल डिफेंस के 300 सदस्य और स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किय।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.