Move to Jagran APP

गाजीपुर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूछा- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कितने जगह कार्य अभी अधूरा है'

गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उडऩ खटोला अपने निर्धारित समय 910 बजे से 26 मिनट लेट 936 बजे कासिमाबाद के धरवारकला में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड किया। । हेलीपैड से वह कार में सवार होकर करीब पांच किमी तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण किए

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 08 Feb 2021 05:52 PM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 06:25 PM (IST)
गाजीपुर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूछा- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कितने जगह कार्य अभी अधूरा है'
गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्‍सप्रेसवे का किया निरीक्षण।

गाजीपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उडऩ खटोला अपने निर्धारित समय 9:10 बजे से 26 मिनट लेट 9:36 बजे कासिमाबाद के धरवारकला में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड किया। मुख्यमंत्री जिले में कुल 52 मिनट तक रहे। हेलीपैड से वह कार में सवार होकर करीब पांच किमी तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण किए। इस दौरान वह सहाबुद्दीनपुर में निर्माणाधीन कार्य देखकर कार से उतर गए। हालांकि प्रोटोकाल में यह नहीं था। सीएम ने तमाम जानकारी लेने के साथ ही सड़क के किनारे बरसात के समय में कटान न हो इसके लिए कटानरोधी घास लगाने को कहा।   

loksabha election banner

सहाबुद्दीनपुर में कार से उतरे मुख्यमंत्री निर्माणाधीन कार्य तक पैदल पहुंच गए। उन्होंने प्रोजेक्टर मैनेजर से कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली। प्रोजेक्टर मैनेजर ने सीएम को बताया कि अंतिम पैकेज कुल 48 किमी का है। इस पर सीएम ने पूछा कि अंतिम पैकेज में कितने जगह कार्य अभी अधूरा है और कबतक पूर्ण हो जाएगा। इस पर बताया गया कि चार जगहों पर कार्य अधूरा है। हमारा पूरा प्रयास है कि 15 मार्च तक इन जगहों पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे आगे जाकर गाजीपुर-बक्सर एनएच में मिल जाएगा। बताया गया कि सड़क दोनों किनारे काफी ऊंचाकर बड़ा सा डिवाइडर भी लगाया जा रहा है कि ताकि कोई जानवर सड़क पर प्रवेश ना कर सके। इधर, सीएम के अचानक कार से उतरते ही सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। सभी अपने-अपने स्थान पर चौकन्ने हो गए और सुरक्षा के तहत सीएम को चारों ओर से घेर लिया। वहां उनके साथ यूपीडा के सीइओ एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी थे।

एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता में नहीं होनी चाहिए लापरवाही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद धरवारकला में बने समीक्षा हाल में पहुंचे। यहां अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सीएम को पूरे कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सीएम ने सभी को निर्देशित किया कि एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखें। मार्ग में जितने भी ब्रिज बन रहे हैं, उसके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे। इसके अलावा कार्य को ससमय पूर्ण कर लिया जाए, ताकि जल्द से जल्द इस एक्सप्रेस-वे को जनता के लिए सौंपा जा सके। यह समीक्षा बैठक मात्र 13 मिनट में ही समाप्त हो गई और सीएम योगी जनसंवाद स्थल पर पहुंच गए। वहां वह बगैर किसी औपचारिकता के सीधे माइक संभाल लिए। उनका कुल आठ मिनट का संबोधन रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.