Move to Jagran APP

भाजपा की 24 को प्रस्तावित वर्चुअल रैली में शामिल होंगे 28 संगठनात्मक जिले, मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू

भाजपा की 24 जून को प्रस्तावित वर्चुअल रैली में काशी और गोरक्ष क्षेत्र के 28 संगठनात्मक जिले शामिल होंगे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 08:40 AM (IST)Updated: Sun, 21 Jun 2020 02:25 PM (IST)
भाजपा की 24 को प्रस्तावित वर्चुअल रैली में शामिल होंगे 28 संगठनात्मक जिले, मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू
भाजपा की 24 को प्रस्तावित वर्चुअल रैली में शामिल होंगे 28 संगठनात्मक जिले, मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू

वाराणसी, जेएनएन। भाजपा की 24 जून को प्रस्तावित वर्चुअल रैली में काशी और गोरक्ष क्षेत्र के 28 संगठनात्मक जिले शामिल होंगे। इसकी तैयारियां के लिए पार्टी ने मंडल स्तर पर बैठकें की जा रही हैं। इसमें बूथ स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, मतदाताओं एवं प्रबुद्धजनों को जोडऩे के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है।

loksabha election banner

भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने देश भर में क्षेत्र स्तर पर वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की रैली को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। चार मंडलों की बैठकें हुई। इसमें जगन्नाथ ओझा, राजीव सिंह पटेल, बालेन्दु मणि त्रिपाठी, नवीन कपूर, सारनाथ मंडल की बैठक में अनिल श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह व काशी विश्वनाथ मंडल के वैभव कपूर, नलिन नयन मिश्र, प्रदीप अग्रहरी, अजय प्रताप सिंह शामिल रहे।

जिलाध्यक्ष ने 20 मंडलों की ली बैठक

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रैली की तैयारियों के लिए 20 मंडलों की वर्चुअल बैठक ली। बताया कि 21 जुन को योग दिवस के अवसर पर बूथों पर सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए योग कार्यक्रम आयोजित हो। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। उन्हें याद करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम होगा। 24 जुन को काशी क्षेत्र की वर्चुअल रैली में हमें हर बूथ से 50 लोगों को मोबाइल के माध्यम से जोडऩा है। बैठक में प्रवीण सिंह, सुरेन्द्र पटेल, संजय सोनकर, सुरेश सिंह, अरविन्द सिंह पटेल, अखण्ड सिंह, श्रीनिकेतन मिश्र, उषा मौर्य, विनोद पटेल, शिवानन्द राय आदि शामिल रहे।

भाजपा कार्यकाल में व्यापारी भयमुक्त होकर करें व्यापार : सुरेंद्र

बलिया के  बैरिया विधायक सुरेन्द्र ङ्क्षसह शनिवार को अपराहन अपने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ रानीगंज बाजार में प्रधानमंत्री का संदेश पत्र के साथ पद यात्रा किया। इस दौरान व्यापारियों से कहा बैरिया विधानसभा क्षेत्र में जब तक भाजपा की सरकार है सदाचारी व व्यापारी भयमुक्त होकर रहेंगे और भ्रष्टाचारी व अत्याचारी यहां भयभीत रहेंगे। अत्याचार मुक्त समाज बनाने का जो भाजपा का संकल्प है, उस संकल्प के साथ हम आज यह पत्र बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में किसी भी रंगबाज या गुंडे ने हमारे किसी भी व्यापारी से रंगदारी मांगने की हिमाकत नहीं की। प्रदेश में भी शहाबुद्दीन और अतीक अहमद जैसा गुंडा अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। यही नियम हमारे क्षेत्र में भी लागू है। यहां हमारे व्यापारी सीना खोलकर व्यापार करेंगे और उनकी रखवाली करने का काम हम करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.