Move to Jagran APP

BHU South Campus अंतर संकाय युवा महोत्सव का आगाज, कवि कुमार विश्वास ने सुनाई कविता

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बरकछां स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर पर गुरुवार को अंतर संकाय युवा महोत्सव दिशा 2020 का आगाज किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 09:33 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 11:02 PM (IST)
BHU South Campus अंतर संकाय युवा महोत्सव का आगाज, कवि कुमार विश्वास ने सुनाई कविता
BHU South Campus अंतर संकाय युवा महोत्सव का आगाज, कवि कुमार विश्वास ने सुनाई कविता

मीरजापुर, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बरकछां स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर पर गुरुवार को अंतर संकाय युवा महोत्सव दिशा 2020 का आगाज किया गया। महोत्सव के प्रथम दिन प्रसिद्ध कवि डा. कुमार विश्वास ने समां बांध दिया। डा. कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति का जलवा बिखेरा और देश की अखंडता को कायम रखने व धर्म-मजहब के नाम पर पत्थर न फेंकने की बात कही। साथ ही कोई दिवाना कहता है कोई पागल समझता है मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है जैसी कविताओं से छात्र-छात्राओं का भरपूर मनोरंजन किया।

loksabha election banner

इसके पूर्व भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं दक्षिणी परिसर के छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और बीएचयू के पत्रिका इंटरवल को लोकार्पित भी किया गया। परिसर की आचार्य प्रभारी प्रो. रमादेवी निम्मानापल्ली ने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो रेक्टर, आरएस मिश्रा, नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

विज्ञान व तकनीक के समागम का जश्न होगा टेक्नेक्स-20

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उद्भव एवं विकास यात्रा का जश्न मनाने के क्रम में आइआइटी-बीएचयू में तीन दिवसीय टेक्नेक्स-20 का आगाज 14 फरवरी को होगा। इसमें जहां नोबेल पुरस्कार विजेता व अंतरराष्ट्रीय हस्तियां छात्र-छात्राओं से रूबरू होंगी, वहीं बालीवुड सिंगर अपना जलवा भी बिखेरेंगे। संस्थान के छात्र मामलों के अधिष्ठाता प्रो. बीएन राय व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के प्रमुख अंकुर वर्मा ने बताया कि टेक्नेक्स छात्रों में रचनात्मका का संचार करता है। साथ ही छात्रों के भीतर टीम भावना और जुनून को प्रोत्साहित भी करता है। इस वर्ष की थीम 'बैक टू द फ्यूचर रखी गई है। आयोजन के क्रम में वर्ष 2019 के नोबेल पुरस्कार विजेता डिडिएर क्वेलोज व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अरिजीत पसायत जैसी शख्सियत के थिंक-टॉक होंगे, वहीं ब्रिटिश की पूर्व अनुवादक एवं व्हिसिलब्लोअल कैथरीन गन छात्रों के नव-कौशल को सुधारने के साथ ही नई दिशा के लिए प्रेरित करेंगी। ख्यात बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल का गायन भी आयोजन के आकर्षण का केंद्र होगा। पिछले वर्ष इसमें देश के 80 संस्थानों के लगभग 25 हजार छात्र-छात्राओं ने शिरकत की थी। इस बार इस आंकड़े में बढ़ोत्तरी की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.