Move to Jagran APP

अजब प्रेम की गजब कहानी : बाली उमर के इश्‍क ने बलिया से पहुंचाया मऊ और फ‍िर मौत के मुहाने तक

रानीपुर थाना क्षेत्र के खंडेरायपुर गांव स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार की सुबह दो नवयुवक बेसुध पड़े दिखे। ग्रामीण जब नजदीक जाकर देखे तो एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा अचेतावस्था में था। इस वाकए की सूचना गांव में फैलते ही सनसनी फैल गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 09:51 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 01:46 PM (IST)
अजब प्रेम की गजब कहानी : बाली उमर के इश्‍क ने बलिया से पहुंचाया मऊ और फ‍िर मौत के मुहाने तक
खंडेरायपुर गांव स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार की सुबह दो नवयुवक बेसुध पड़े दिखे।

मऊ, जेएनएन। रानीपुर थाना क्षेत्र के खंडेरायपुर गांव स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार की सुबह दो नवयुवक बेसुध पड़े दिखे। ग्रामीण जब नजदीक जाकर देखे तो एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा अचेतावस्था में था। इस वाकए की सूचना गांव में फैलते ही सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायि$क स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर लेकर आई। वहां चिकित्सकों ने एक की मौत की पुष्टि कर दी, जबकि दूसरे का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में उसे वहां से भी वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

loksabha election banner

जब उनकी पहचान हुई तो छनकर जो कहानी सामने आई, उससे पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों दोस्त बलिया जनपद के निवासी थे। बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के लखवलिया गांव निवासी गोरखनाथ गुप्ता के गांव में खंडेयरायपुर निवासी किशोरी की रिश्तेदारी है। वहां आते-जाते गोरखनाथ के पुत्र विशाल गुप्ता से उसका प्रेम हो गया। समय के साथ मोबाइल पर बात करते प्रेम का रंग इतना चढ़ा कि विशाल रामलीला मैदान में रात के समय अक्सर उससे मिलने पहुंचने लगा। उसका दूसरा साथी बलिया जिला के थाना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुडिय़ापुर गांव का निवासी संतोष गुप्ता का पुत्र बिट्टू गुप्ता है। हाईस्कूल परीक्षा के दौरान उसकी विशाल से दोस्ती हो गई। वह भी उसके साथ खंडेरायपुर आता-जाता था, उसका भी दोस्त की प्रेमिका की चचेरी बहन से प्यार हो गया। दोनों दोस्त सोमवार की शाम अपने घर से निकले और रोडवेज बस से मऊ आए। वहां से टेंपों पकड़कर सलाहाबाद गए। वहां से पैदल खंडेरायपुर गांव पहुंच गए।

रात में प्रेमिकाओं के घर से कुछ दूरी पर रामलीला मैदान में मिलने के लिए दोनों पहुंचे थे। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता गोरखनाथ ने आरोप लगाया है कि प्रेमिकाओं को उन्होंने मोबाइल से उन्हें मिलने के लिए बुलाया। उनमें से विशाल की प्रेमिका ही वहां पहुंची। आने पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। वह जाने लगी तो विशाल ने कहा कि अगर वह चली गई तो वह जहर खा लेगा। इस पर प्रेमिका ने जवाब दिया कि खा लो और चली गई। क्षुब्ध दोनों प्रेमियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे 17 वर्षीय विशाल गुप्ता की मौत हो गई और जबकि उसका साथी बिट्टू पूरी रात वहीं पर अचेतावस्था में पड़ा रहा। मौके से पुलिस ने कृषि उत्पादों में प्रयोग किए जाने वाले एक कीटनाशक दवा की शीशी भी बरामद की है। पहचान होने के बाद घटना की सूचना पुलिस ने मृतक विशाल के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस ने मृतक विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और दूसरे किशोर बिट्टू को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। रानीपुर पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया तो यहां भी उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

बिगड़ी बात बनाने पहुंचे थे प्रेमी कि मामला और बिगड़ गया

इसे कच्ची उम्र का प्रेम कहें या आकर्षण। कुछ देर के लिए होश में आए बिट्टू ने बताया कि उसकी अपनी प्रेमिका से एक माह से बोलचाल बंद थी। जबकि विशाल का भी उसकी प्रेमिका से 15 दिनों पूर्व झगड़ा हुआ था। वे दोनों बातचीत शुरू करने के उद्देश्य से यहां आए थे। दोनों ने फोन कर अपनी प्रेमिकाओं को बुलाया और कहा भी कि वे नहीं आएंगी तो वे जहर खा लेंगे। इस पर विशाल की प्रेमिका तो आई पर बिट्टू की नहीं। आने के बाद भी उन दोनों में बात नहीं बनी। वह जाने लगी तो विशाल ने कहा, चली गई तो जहर खा लूंगा। इस पर प्रेमिका ने उलट कर जवाब दिया कि खा लो और चली गई। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद बिट्टृ को उल्टी होने लगी और वह उल्टी करके बेहोश हो गया। जबकि विशाल को बेचैनी हुई तो वह लेट गया। रात में विशाल की मौत हो गई।

चाचा की तहरीर पर किशोरियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

प्रेम प्रसंग में जहर खाकर मृत किशोर विशाल गुप्ता के पिता ने दोनों किशोरों की प्रेमिकाओं के विरुद्ध रानीपुर थाना में तहरीर दी। उनकी तहरीर के आधार पर दोनों किशोरियों के विरुद्ध पुलिस आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.