Move to Jagran APP

सुर-लय-ताल और अभिनय का दिखा कमाल, तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन

चौकाघाट स्थित स्थित सांस्कृतिक संकुल में गुरुवार को विद्यार्थियों ने सुर लय ताल की त्रिवेणी बहाई तो गजब का अभिनय और अदा भी दिखाई।

By Edited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 02:51 AM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 10:32 AM (IST)
सुर-लय-ताल और अभिनय का दिखा कमाल, तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन
सुर-लय-ताल और अभिनय का दिखा कमाल, तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन

वाराणसी, जेएनएन। चौकाघाट स्थित स्थित सांस्कृतिक संकुल में गुरुवार को विद्यार्थियों ने सुर लय ताल की त्रिवेणी बहाई तो गजब का अभिनय और अदा भी दिखाई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कथक के भावों पर नृत्यांजलि सजाई तो दर्शक दीर्घा से तालियों के रूप में स्नेह गंगा उमड़ आई। मौका था गंगा महोत्सव के तहत माध्यमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का। प्रतियोगिताओं का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ।

loksabha election banner

समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विशिष्ट अतिथियों में शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह, नगर आयुक्त गौरांग राठी, डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। फाइनल राउंड की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। युगलबंदी से झंकृत हो उठा सभागार इससे पहले कनिष्ठ वर्ग में बंगाली टोला इंटर कालेज के छात्र रोनित चटर्जी ने सितार में राग यमन, वरिष्ठ वर्ग में मनी कुमार पांडेय ने राग बागेश्वरी की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीएम ऐंग्लो बंगाली के छात्र विनीत शर्मा ने बांसुरी में राग दुर्गा तीन ताल, राजकीय क्वींस इंटर कालेज के छात्र अभिषेक सिंह ने राग भैरव तीन ताल की प्रस्तुति दी। कनिष्ठ वर्ग तबला में डीएवी के छात्र अंशु गुप्ता व संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कालेज के छात्र समीर गुप्ता ने अपनी कला को तबले पर बिखेरा। वरिष्ठ वर्ग में बंगाली टोला इंटर कालेज के छात्र बाबू भट्टाचार्य ने तीन ताल, डीएवी के शैक जमाल ने भी तबले पर धुन निकालकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। नवोदित कलाकारों के सुर-लय-ताल व श्रोताओं की तालियों की युगलबंदी से पूरा सभागार झंकृत हो उठा। कनिष्ठ वर्ग उपशास्त्रीय एकल गीत दुर्गा चरण ग‌र्ल्स इंटर कालेज की छात्रा वर्षा बसाक, आर्य महिला इंटर कालेज की जागृति पांडेय, बंगाली टोला इंटर कालेज की प्रियांशु दास ने प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। वरिष्ठ वर्ग में सीएम ऐंग्लो बंगाली इंटर कालेज के छात्र राघवेंद्र शर्मा, सुधाकर महिला इंटर कालेज की सुहानी शुक्ला व रानी मुरार कुमारी इंटर कालेज की अंशिका श्रीवास्तव की प्रस्तुति की जमकर सराहना हुई। दमदार स्वर, बेहतरीन प्रस्तुति कनिष्ठ वर्ग लोकगीत में आर्य महिला इंटर कालेज की छात्राओं ने दमदार स्वर में बेहतरीन प्रस्तुति की। वहीं हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज व कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सुर लय ताल की गंगा बहाई। वरिष्ठ वर्ग लोकगीत में निवेदिता शिक्षा सदन इंटर कालेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज, राधा किशोरी बालिका इंटर कालेज के छात्राओं की शानदार प्रस्तुति रही। कथक नृत्य ने किया भावविभोर कनिष्ठ वर्ग एकल नृत्य में सनातन धर्म इंटर कालेज के छात्र विवेक चौरसिया, सीएम ऐंग्लो बंगाली इंटर कालेज के दीपक गुप्ता व जीवनदीप पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुका सिंह तथा वरिष्ठ वर्ग में सनातन धर्म इंटर कालेज के आयु जायसवाल, चिल्ड्रेन एकेडमी की अंकिता भट्टाचार्य व सीएम ऐंग्लो बंगाली कालेज के छात्र अजय साहनी ने कथक नृत्य पर प्रस्तुति कर लोगों को भावविभोर कर दिया। मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कनिष्ठ समूह वर्ग में दुर्गा चरण ग‌र्ल्स इंटर कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज तथा वरिष्ठ वर्ग में सीएम ऐंग्लो बंगाली कालेज, विपिन बिहारी बालिका इंटर कालेज दुर्गा चरण ग‌र्ल्स इंटर कालेज की विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति की। अध्यक्षता विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल पांडेय, स्वागत डीआइओएस डा. विजय प्रकाश सिंह, संयोजन डा. विश्वनाथ दुबे, संचालन संयुक्त रूप से डा. भगवती धर दुबे व डा. राज पांडेय ने किया।

ये रहे अव्वल : वर्षा बसाक, राघवेंद्र शर्मा, स्मृति पांडेय, सोनल शर्मा, पायल विश्वकर्मा, नेहा सेठ, मंजरी मौर्या, मनीषा यादव, श्रेया श्रीवास्तव, प्रिया सेठ, विवेक चौरसिया, आयुष जायसवाल, अनुष्का दास, कीर्ति चक्रवर्ती, काजल चक्रवर्ती, आयुषी घोष, गुन चक्रवाल, श्रेया सिंह, हेमा विश्वास, पिया दास, विशाखा बोस, अंशिका शर्मा, साक्षी चौरसिया, खुशी यादव, अर्पिता बिंद, अर्पिता कश्यप, अंजली खन्ना व कोमल गौड़।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.