वाराणसी, जेएनएन । काशी और गंगा घाट इन दिनों फिल्मी सितारों के लिए शूटिंग के बेस्ट डेस्टिनेशन बने हुए हैं। आमिर खान बुधवार को ही वाराणसी से 'लाल सिंह चढढा' फिल्म की शूटिंग करने के बाद मुंबई रवाना हुए और गुरुवार को ही ब्रम्हास्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए एक बार फिर से बॉलीवुड की शानदार जोड़ी आलिया भट्ट और रनबीर कपूर वाराणसी में हैं। गुरुवार की दोपहर ही दोनों मुंबई एयरपोर्ट से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर अपनी टीम के साथ पहुंचे। फिल्म की पूरी टीम भी इस दौरान साथ मौजूद रही और दोनों ही कलाकार ताज होटल के लिए रवाना हो गए।
गुरुवार को वाराणसी रनवीर कपूर का एयरपोर्ट पर लुक काफी कूल था। उन्होंने काले रंगा चश्मा, डेनिम की डैमेज जींस, ब्लैक टीशर्ट और डेनिम शॉर्ट जैकेट को पहना था। काले रंग की कैप लगाए रनवीर का यह एयरपोर्ट पर लुक उनकी पर्सनालिटी काे भी काफी सूट कर रहा था। उधर आलिया भट्ट ने नीले रंग का चश्मा लगाया था और उनके बाल खुले थे। इसके साथ ही सफेद जैकेट के संग उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की टीशर्ट को कॉटन पैंट के साथ मैच किया था। उन्होंने लाल रंग का बैग कैरी किया था जो काफी खूबसूरत लग रहा था। कुल मिलाकर आलिया का यह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया लुक बेहद डिसेंट था।
वाराणसी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO