Move to Jagran APP

Right To Education Varanasi में 7970 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय, 4984 बच्चे दाखिले की दौड़ से बाहर

Right To Education Varanasi में 7970 बच्चों को विद्यालय आवंटित हुए जबकि सीट फुल होने के कारण 4984 बच्चे दाखिले की दौड़ से बाहर हो गए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 01:39 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 01:39 PM (IST)
Right To Education Varanasi में 7970 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय, 4984 बच्चे दाखिले की दौड़ से बाहर
Right To Education Varanasi में 7970 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय, 4984 बच्चे दाखिले की दौड़ से बाहर

वाराणसी, जेएनएन। राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में मुफ्त दाखिले के लिए प्रथम चरण में 7970 बच्चे चयनित हुए हैं। इन बच्चों को नगर के विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि चयनित बच्चों की सूची डीएम के अनुमोदन के बाद जारी की जाएगी। वहीं ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों की सूची 15 जून तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

loksabha election banner

विसंगतियों के चलते 395 आवेदन खारिज कर दिए गए

बीएसए राकेश सिंह ने बताया आरटीई के तहत प्रथम चरण में निजी विद्यालयों में मुफ्त दाखिले के लिए दो मार्च से दो जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान कुल 13349 बच्चों के अभिभावकों ने नगर के विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। सत्यापन में विसंगतियां भी पाई गईं जिसके चलते 395 आवेदन को खारिज कर दिया गया है।

द्वितीय चरण में आवेदन भरे जाने का क्रम 10 जून से  जारी

वहीं ग्राम विकास परियोजना निदेशक के नेतृत्व में 12954 बच्चों को विद्यालय आवंटित करने के लिए भी लॉटरी निकाली गई। इसमें सीटें फुल हो जाने के कारण 4984 बच्चों को कोई विद्यालय आवंटित नहीं किया जा सका। जिला समन्वयक विमल कुमार केशरी ने बताया कि द्वितीय चरण में आवेदन भरे जाने का क्रम दस जून से ही जारी है। द्वितीय चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है। लाटरी 15 जुलाई तक व चयनित बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में 30 जुलाई तक कराया जाएगा।  

25 फीसद सीट निर्धारित

निश्शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार-2009 के तहत निजी स्कूलों में प्री-नर्सरी व कक्षा-एक में सीट के सापेक्ष 25 फीसद मुफ्त दाखिला अलाभित समूह व दुर्बल आय वर्ग के बच्चों निर्धारित करने का प्रावधान है ताकि बच्‍चे पढ़ाई से वंचित न रह सकें।

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ रहे सत्रवार बच्चे

वर्ष                विद्यार्थी

2015               126

2016               1836

2017               3926

2018               5124

2019              10909


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.