Move to Jagran APP

पूर्वांचल में अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव में 75 फीसद मतदान

पूर्वांचल में अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारियों के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

By Edited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 02:06 AM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 09:29 AM (IST)
पूर्वांचल में अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव में 75 फीसद मतदान
पूर्वांचल में अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव में 75 फीसद मतदान

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारियों के लिए शुक्रवार को भारी गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। कुल 5693 मतदाताओं में से 4271 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान समाप्त होते ही समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा करते हुए चले गए। मतदाताओं के रुझान को देखते हुए अध्यक्ष और महामंत्री पद पर रोचक मुकाबला होने के आसार हैं। मतगणना रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इस चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री समेत 24 पदों के लिए 89 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया।

loksabha election banner

ज्यादातर प्रत्याशी पिछले कई बार से चुनाव लड़ रहे हैं। सर्द हवाओं के बीच सुबह दस बजे से मतदान कचहरी स्थित सेंट्रल बार भवन में शुरू हुआ। शुरुआती दौर में मतदाताओं की संख्या कम थी लेकिन समय के साथ मतदाताओं की कतार लंबी होती गई। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए उनकी प्रत्याशियों और समर्थकों की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी गई। मतदान केंद्र पर जाने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। कतारबद्ध खड़े प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं से अपने पक्ष में मत देने की लगातार अपील करते रहे। बार कौंसिल द्वारा जारी मतदाताओं का सीओपी कार्ड अथवा पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही उन्हें मत पत्र दिए जा रहे थे।

इसके अभाव में कई अधिवक्ताओं को मतदान से वंचित होना पड़ा। मतदाताओं की सुविधा के लिए बार भवन के भूतल पर आजीवन सदस्यों और प्रथम तल पर साधारण सदस्यों के मतदान की व्यवस्था की गई थी। सूची के अनुरूप मतदाताओं को 14 टेबलों से मतपत्र दिए जा रहे थे। मतदान के दौरान पूरे समय तक वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पर्यवेक्षक राधेश्याम चौबे, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, राधेमोहन त्रिपाठी, शैलेश कुमार सिंह, अशोक राय आदि द्वारा मतदाताओं पर पैनी नजर रखी जा रही थी। समय-समय पर अशोक सिंह प्रिंस तथा संतोष कुमार सिंह द्वारा लाउडस्पीकर से सभी को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे थे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने चुनाव संचालन समिति के सदस्य प्रकाश चंद्र चौबे, विरेंद्र सिंह, सतीश त्रिपाठी, संजय सिंह गुड्डू, अजय बरनवाल समेत 60 अधिवक्ता सक्रिय रहे। शाम चार बजे मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशियों के सामने मतपेटियों को सील किया गया। शांति व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.