Move to Jagran APP

मंडल मे 651446 परीक्षार्थियों के लिए 749 केंद्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड ने छह फरवरी 2018 से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडि

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Dec 2017 08:57 PM (IST)Updated: Tue, 12 Dec 2017 08:57 PM (IST)
मंडल मे 651446 परीक्षार्थियों के लिए 749 केंद्र
मंडल मे 651446 परीक्षार्थियों के लिए 749 केंद्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड ने छह फरवरी 2018 से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए वाराणसी मंडल में 651446 परीक्षार्थियों के लिए 749 केंद्र बनाए हैं। वहीं गाजीपुर जनपद में आपत्तियों का निस्तारण अब तक नहीं किया जा सका है। हालांकि आपत्तियों के निस्तारण के लिए गाजीपुर की जनपदीय समिति देर शाम तक जुटी रही। गाजीपुर को छोड़ कर मंडल के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर में आपत्तियों का निस्तारण काफी पहले किया जा चुका है। आपत्तियों के निर्धारण के बाद बोर्ड मंडल के तीन जनपदों के केंद्रों की अंतिम सूची भी जारी कर चुका है।

loksabha election banner

बोर्ड ने ऑनलाइन केंद्रों का निर्धारण 18 नवंबर को ही कर दिया था। वहीं केंद्रों पर आपत्तियों के लिए जनपदीय समिति को बोर्ड ने 27 नवंबर तक का मौका दिया था। जनपद में आपत्तियों का निर्धारण निर्धारित अवधि के भीतर कर पूरा कर लिया गया था। वहीं कई जनपद निर्धारित अवधि में आपत्तियों का निस्तारण नहीं कर सके। इसे देखते हुए बोर्ड ने 30 नवंबर के बाद दो दिसंबर तक का मौका दिया। इसके बावजूद गाजीपुर जनपद आपत्तियों का निस्तारण नहीं कर सका। इसे देखते हुए बोर्ड ने गाजीपुर जनपद के डीआइओएस को कड़ी चेतावनी दी। बोर्ड के कड़े रूख को देखते हुए गाजीपुर जनपद आपत्तियों निस्तारण में जुट गया है।

ंआधार कार्ड अनिवार्य

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के आधार कार्ड अनिवार्य करने पर विचार कर रहीं है। ऐसे में परीक्षार्थी बिना आधार कार्ड के परीक्षा नहीं दे सकेंगे। परीक्षा के दौरान उन्हें प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी ले जाना होगा।

वाराणसी मंडल में केंद्रों की संख्या व परीक्षार्थी इस प्रकार हैं :-

जनपद केंद्र परीक्षार्थी

वाराणसी : 142 116296

चंदौली : 101 94646

जौनपुर : 240 204418

गाजीपुर 266 236086

योग 749 651446

-----------

प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में

वाराणसी : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। वाराणसी परिक्षेत्र के फैजाबाद, मीरजापुर मंडल के आठ जिलों में प्रायोगिक परीक्षा पहले चरण में 15 दिसंबर से होगी जबकि वाराणसी, आजमगढ़ मंडल के सात जिलों में प्रायोगिक परीक्षाएं दूसरे चरण में 13 जनवरी से होंगी। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव सतीश सिंह ने बताया कि हाईस्कूल स्तर की प्रायोगिक परीक्षाएं गत वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी। इंटरमीडिएट स्तर पर 50 फीसद प्रायोगिक परीक्षा का मूल्यांकन आंतरिक परीक्षक द्वारा तथा 50 फीसद वाह्य परीक्षक द्वारा किया जाएगा। सभी मंडलों के प्रधानाचार्यो से इंटरमीडिएट स्तर के समस्त संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की खेल व शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं हर हाल में 13 जनवरी तक करा लेने का निर्देश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.