Move to Jagran APP

लोकतंत्र का घंटा बजाने नहीं निकले 56 फीसद मतदाता

वाराणसी : नगरीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र के पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखा लेकिन उस अंदा

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Nov 2017 02:37 AM (IST)Updated: Mon, 27 Nov 2017 02:37 AM (IST)
लोकतंत्र का घंटा बजाने नहीं निकले 56 फीसद मतदाता
लोकतंत्र का घंटा बजाने नहीं निकले 56 फीसद मतदाता

वाराणसी : नगरीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र के पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखा लेकिन उस अंदाज में वोटर घरों से नहीं निकले। हालांकि पिछले निकाय चुनाव की तुलना में

loksabha election banner

5.85 फीसद अधिक वोटिंग हुई लेकिन पचास फीसद का आंकड़ा स्पर्श नहीं कर सका। निकाय चुनाव में कुल 43.90 फीसद वोटिंग हुई।

निकाय चुनाव के लिए 910 बूथों पर सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान

किसी बूथ पर सुबह भीड़ दिखी तो कहीं दोपहर में। मौसम अनुकूल होने के नाते मतदाताओं के चेहरे पर कोई परेशानी नहीं दिखी लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं होने से बहुतायत खासा नाराज दिखे। कोई जिला प्रशासन को कोस रहा था तो कोई बीएलओ को आड़े हाथ ले रहा था। कुछ बूथों पर आधी आबादी पुरुषों पर भारी दिखीं तो कुछ पर पुरुषों की संख्या अच्छी खासी रही। खासकर मुस्लिम इलाकों में महिलाओं की संख्या अधिक नजर आई। मतदान केंद्र पर मौका-ए-हालात की बात करें तो खोजवां के प्राथमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 23 और 25 के लिए बने बूथों पर लंबी लाइन लगी थी। वार्ड नंबर 77 रामापुरा के विपिन बिहारी मतदान केंद्र पर दोपहर 12.30 बजे तक 25 फीसद मतदान हुआ था। वार्ड 72 पानदरीबा के सनातन धर्म इंटर कालेज मतदान केंद्र पर दोपहर एक बजे तक 30 फीसद वोट पड़े। इसी प्रकार कृष्ण मोहनी विद्या मंदिर, लहरतारा में दोपहर एक बजे तक 29.09 फीसद मतदान हुआ था। इसमें बूथ संख्या 36 पर 20 फीसद, बूथ संख्या 37 पर 23.7 फीसद, बूथ संख्या 38 पर 14.88 फीसद, बूथ संख्या 39 पर 29.03 फीसद मत पड़े। वार्ड नंबर 69 जंगमबाड़ी के इंदिरा गाधी इंटर कालेज मतदान केंद्र में दोपहर 2.30 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, महमूरगंज में दोपहर एक बजे तक बूथ संख्या 245 पर 18 फीसद, बूथ संख्या 246 पर 19.01 फीसद, बूथ संख्या 247 पर 27.05 फीसद, बूथ संख्या 248 पर 14.39 फीसद मत पड़े थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, महमूरगंज में दोपहर तीन बजे तक बूथ संख्या 245 पर 23 फीसद, बूथ संख्या 246 पर 24.9 फीसद, बूथ संख्या 38, बूथ संख्या 247 पर 35.06 फीसद, बूथ संख्या 248 पर 22.60 फीसद मत पड़े। प्राथमिक विधालय पर छोहरा जैतपुरा के बूथ संख्या 751 पर दोपहर साढ़े तीन बजे 40 फीसद मतदान हुआ।

कंट्रोल रूम में आई सूचना के अनुसार सुबह 9 बजे आठ फीसद मत पड़े थे। वहीं पूर्वाह्न 11 बजे 16.8 फीसद मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे 19.5 फीसद मत पड़े। इसी क्रम में दोपहर एक बजे 22.5 फीसद, दोपहर तीन बजे 33.75 फीसद व शाम पांच बजे तक 43.90 फीसद मत पड़े। लोकतंत्र के उत्साह में बहुतायत लोग मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण शामिल नहीं हो सके।

युवाओं वोटिंग को लेकर उत्साह

मतदान के दौरान युवा वोटरों में खासा उत्साह दिखा। खासकर पहली बार वोट देने आए युवाओं में। पांडेयपुर में राजेश ने कहा कि पहली बार हम वोट देने आए हैं। लोकतंत्र में अपने पंसदीदा लोगों के चयन को मौका मिलने हमारे लिए गर्व की बात है। हम अपने दोस्तों को सेल्फी लेकर भेजेंगे। बहुतायत कमेंट आएंगे। बहुतायत युवा वोटरों का यही कहना रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.